आज हम बात करने वाले हैं सोनू सूद की फ़िल्म फतेह के एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो फ़िल्म फतेह बॉलीवुड की तरफ से 2025 की पहली फ़िल्म है अब आपको बता दें कि इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है सोनू सूद ने, वहीं इस फ़िल्म में सोनू सूद खुद हीरो है और फ़िल्म में देखने को मिल रही हैं जैकलीन. बताना चाहूंगी यहाँ पर फतेह फ़िल्म की टिकट रेट काफी कम रखी गई है जिसके चलते ये फ़िल्म को एडवांस बुकिंग में टिकते तो काफी ज्यादा बिकी है लेकिन फिल्म का एडवांस बुकिंग कलेक्शन उमेश से थोड़ा कम है.
लेकिन अच्छी बात है अगर फ़िल्म बढ़िया हुई लोगों को पसंद आई तो सस्ती टिकट की वजह से फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन भले ही कम कमाई मिलेगी लेकिन अच्छी फ़िल्म अगर निकल गई तो लोग इसकी तारीफ करेंगे जिसके चलते फ़िल्म के आने वाले दिनों में जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो और ज्यादा बेहतर हो सकते हैं जी हाँ आपको बता दें कि फतेह जो कि रिलीज होकर 10 जनवरी यानी की कल और इस फ़िल्म ने अभी से ही एडवांस बुकिंग में जो कमाई की है वो एक तरह से डीसेंट है.
- विदामुयारची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन | Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 3
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 16
- थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Thandel Box Office Collection Day 2
जी हाँ आपको बता दें कि फतेह फ़िल्म का जो फर्स्ट डे एडवांस बुकिंग कलेक्शन है वो 62 लाख रूपये का हो चुका है वहीं फ़िल्म की सेकंड डे की बुकिंग 34 लाख रूपये की हुई है तीसरे दिन की बुकिंग 57 लाख रूपये की यहाँ पर फतेह फ़िल्म ने शुक्रवार, शनिवार, रविवार यानी की तीन दिनों के वीकेंड के बुकिंग टोटल कर ली है 1 करोड़ 53 लाख रूपये की, जो की एक तरह से देखी जाये तो डीसेंट है अब देखते है की जब ये फ़िल्म कल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी तो इसे कितनी बड़ी ओपनिंग मिलती है.