फाइनली सोनू सूद की मूवी फतेह का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और इस ट्रेलर को देखने के बाद सिर्फ यही कहूँगी कि ‘इट्स आउटस्टैंडिंग’ क्या बेहतरीन कमबैक होने वाला है बॉलीवुड के रील लाइफ सूपर स्टार सोनू सूद का बेहतरीन ऐक्शन, शानदार डायलॉग्स और सोनू सूद के ब्रूट्ली ऐक्शन सिक्वेंस देखने के बाद कोई भी इस फ़िल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हो जाएगा जी हाँ सोनू सूद के ही डायरेक्शन में बनने वाली है एक साइबर क्राइम थ्रिलर फ़िल्म होने वाली है फतेह.
जिसमे आपको सोनू सूद के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज़ नजर आने वाले हैं आज इस फ़िल्म का लगभग 3 मिनट लंबा ट्रेलर जी स्टूडियो के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया और इस ट्रेलर में सोनू सूद के सिटीमार डायलॉग्स के साथ साथ गौर और ब्रूट्ली वाइलेंस ऐक्शन सिक्वेंस देखने के बाद मैं बस यही कहना चाहूंगी कि इट्स ऑलरेडी ब्लॉकबस्टर आज के टाइम जहाँ साउथ सिनेमा एक से बढ़कर एक बेहतरीन ऐक्शन फ़िल्में दे रहा है.
- थंडेल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, नागा चैतन्य | Thandel Advance Booking Collection
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 14
- विदामुयारची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 1
तो वहीं अब सोनू सूद की फ़िल्म साउथ की फिल्मों पर भारी पड़ने वाली है और खतरनाक ऐक्शन के साथ साथ बेहतरीन डायलॉग्स और एक बेहतरीन कहानी के साथ हमें देखने को मिलने वाली है सोनू सूद का ऐक्शन ट्रेलर में हमे हॉलीवुड के जॉन विक की याद दिला देता है और जिस तरह से वो अपने दुश्मनों को मार रहे हैं वो बॉलीवुड में सबसे अलग और यूनीक होने वाला है एक्शन सीक्वेंस के अलावा ट्रेलर का जो बैकग्राउंड म्यूजिक है वो थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है.
हालांकि कुछ ऐक्शन सिक्वेंस में ये काफी अच्छी तरह से डिफाइन भी हो रहा है म्यूजिक फ़िल्म का अच्छा होने वाला है वहीं जैकलीन भी फ़िल्म के ट्रेलर में नजर आ रही है नासिर सर फ़िल्म में सबसे इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करने वाले हैं और उनके डायलॉग्स भी शानदार लिखे गए हैं बताते चलें आपको कि फतेह 2025 के स्टार्टिंग में रिलीज होने वाली बॉलीवुड की पहली ब्लॉकबस्टर फ़िल्म बनने वाली है क्योंकि इसके ट्रेलर कट और ऐक्शन से तो यही लग रहा है की इस फ़िल्म को आप कोई नहीं रोक सकता.
बाकी फ़िल्म में आपको विजयराज भी नजर आएँगे और उनके साथ सोनू सूद की ये फाइट काफी इंट्रेस्टिंग होगी ट्रेलर की लोकेशन्स सिनेमैटोग्राफी और ऐक्शन कोरियोग्राफी आउटस्टैंडिंग और वेल क्राफ्टेड डिजाइन की गई है और यही वजह है कि ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस को पसंद आने वाली है ट्रेलर में जितने भी डायलॉगस हमें सुनने को मिल रहे हैं वो सभी ऑडियंस को सीटियान और तालियां बजाने पर मजबूर कर देंगे जैसे की तेरी 1 दिन की भी औकात नहीं.
और कोई अच्छा या बुरा नहीं होता, होते हैं सिर्फ बदकिस्मत लोग, तो काफी समय बाद बॉलीवुड एक मसाला एंटरटेनर फ़िल्म लेकर आ रहा है वो भी साइबर क्राइम बेस्ड थ्रिलर पर जिसके डायलॉग्स और ऐक्शन आपका दिल जीत लेंगे तो मुझे तो ये ट्रेलर काफी शानदार लगा जो कि सोनू सूद जैसे रियल सुपरस्टार के ऊपर जमता भी है वैसे आपको इस फ़िल्म का ये ट्रेलर कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं.