रामचरण की फ़िल्म गेम चेंजर ने एडवांस बुकिंग में ही बॉलीवुड के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी से ही धमाकेदार कमाई कर ली है तो आज हम बात करेंगे फ़िल्म गेम चेंजर के टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो बिग बजट पैन इंडिया फ़िल्म गेमचेंजर जिसे डायरेक्ट किया है संकर सर ने और इस फ़िल्म में हमे देखने को मिलेंगे राम चरण, कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, तो ट्रिपल आर जैसी एक महा ब्लॉकबस्टर देने के बाद यहाँ पर गेमचेंजर राम चरण की पहली बड़ी रिलीज फ़िल्म है.
जिसे लेकर उनके फैंस और रामचरण भी काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी आपको बता दें कि गेमचेंजर वैसे तो तेलुगु में बनाई गई है लेकिन ये फ़िल्म पांच भाषाओं में रिलीज की जा रही है हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ यहाँ पर इस फ़िल्म के जो मेकर्स है वो तीन मार्केट सबसे पहले ध्यान में रख रहे हैं पहला मार्केट तो तेलुगु जो कि राम चरण का होम टाउन है वहीं दूसरा मार्केट तमिलनाडु यानी की जहाँ पर डायरेक्टर संकर के अच्छी पहुंच हैं वहीं तीसरा मार्केट है हिंदी वर्जन.
- छावा फर्स्ट डे एडवांस बुकिंग रिपोर्ट | Chhaava First Day Advance Booking Report
- थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Thandel Box Office Collection Day 4
- सनम तेरी कसम री-रिलीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Sanam Teri Kasam Re-release Box Office Collection Day 4
क्योंकि कहीं ना कहीं ट्रिपल आर के बाद में रामचरण की फैन फॉलोइंग हिंदी में भी बढ़ चुकी है तो फ़िल्म के मेकर्स को ऐसा लग रहा है की ये फ़िल्म हिंदी में भी एक तगड़ी कमाई करेगी हालांकि इसी वजह से जहाँ गेमचेंजर को रिलीज होने में सिर्फ 1 दिन का समय बाकी है और इस फ़िल्म की जो एडवांस बुकिंग है ना वो अभी तक सिर्फ तीन ताकि शुरू हुई हिंदी तमिल तेलुगू अभी तक कन्नड़ और मलयालम की बुकिंग शुरू होना बाकी है आपको बता दे की यहाँ पर फ़िल्म के जैसे ही पूरी तरह से हिंदुस्तान में एडवांस बुकिंग शुरू हुई.
तो इस मूवी को तेलुगु वर्जन में काफी खतरनाक रिस्पॉन्स से देखने को मिला और तेलुगू स्टेट्स में जहाँ जहाँ पर फ़िल्म की बुकिंग को शुरू किया गया देखते ही देखते ही सभी सिनेमाघर एडवांस बुकिंग में ही हाउसफुल हो गए इसके अलावा फ़िल्म को तमिलनाडु में भी डीसेंट रिस्पॉन्स मिला है और हिंदी वर्जन में भी ठीक ठाक है तो बात कर ली जाए यहाँ पर तीनों भाषाओं के एडवांस बुकिंग कलेक्शन की तो सबसे पहले मैं आपको बता देती हूँ इस फ़िल्म की एडवांस बुकिंग उसके बाद हम जानेगे उनके वीकेंड एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में.
तो यहाँ पर जो की फर्स्ट डे की तेलुगु बुकिंग है वो हो चुकी है 21 करोड़ 93 लाख रूपये की वही गेम चेंजर की तमिलनाडु बुकिंग 1 करोड़ 12 लाख रूपये की हुई है साथ ही साथ हिंदी वर्जन की बुकिंग 1 करोड़ 87 लाख रूपये की पहले दिन की हो चुकी है इसी के साथ गेमचेंजर फ़िल्म का जो फर्स्ट ऐडवान्स बुकिंग कलेक्शन है तीनों भाषाओं से वो इंडिया में हो चुका है 24 करोड़ 92 लाख रुपये का की बुकिंग तो फर्स्ट डे की बुकिंग लगभग 25 करोड़ की रेंज में हो चुकी है वहीं आपको बता दें कि इस फ़िल्म के जो वीकेंड की बुकिंग है यानी की शुक्रवार शनिवार रविवार शुरुआती तीन दिनों की.
वो हो चुकी है 34 करोड़ 16 लाख रूपये, वो भी सिर्फ इंडिया के अंदर वही बता दें फ़िल्म की जो ओवरसीज़ की बुकिंग है वो 19 करोड़ 86 लाख रूपये की हो चुकी है इसी के साथ गेमचेंजर फ़िल्म का जो वीकेंड का वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग कलेक्शन है वो 54 करोड़ 2 लाख रूपये का हो चुका है जी हाँ रामचरण की गेमचेंजर ने एडवांस बुकिंग कलेक्शन के मामले में 50 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई कर ली है अब जब ये फ़िल्म कल रिलीज होगी तो देखते है की इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितने करोड़ की कमाई मिलती है.