आज हम बात करने वाले हैं इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फ़िल्म इन्टरस्टेलर के री-रिलीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो क्रिस्टोफर नोलन के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म इन्टरस्टेलर पहले 2014 में रिलीज हुई थी जब इस फ़िल्म को इंडिया और विदेशों में पूरी तरह से शानदार रिस्पॉन्स मिला था और देखते ही देखते ये फ़िल्म एक कल्ट मूवी साबित हुई थी और इस फ़िल्म को आज फिर से इंडिया में रिलीज किया है और इस मूवी को भी जिस तरह से शानदार रिस्पॉन्स मिला.
उसे देखकर इतना ही कहूंगी की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फिर से इंडिया में एक तगड़ी कमाई करने को तैयार हैं जी हाँ अगर बात की जाए इन्टर्स्टेलर के री-रिलीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि इस फ़िल्म को फिर से इंडिया में लगभग 400 स्क्रीन पर रिलीज किया है लेकिन फ़िल्म को जो स्क्रीन्स मिली है वो ज्यादातर थ्री डी और फ़ोर डी एक्स है.
- विदामुयारची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 2
- थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन | Thandel Box Office Collection Day 1
- देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन | Deva Box Office Collection Day 8
जहाँ पर फ़िल्म के टिकट रेट्स 1000, 1200, 1500 रूपये है और कहीं ना कहीं महंगी टिकट होने के बावजूद भी मॉर्निंग वाले शोज में जो ओक्यूपेंसी देखने को मिली वो 50% से भी ज्यादा की रही यानी की जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक ये फ़िल्म अपने पहले दिन इंडिया में लगभग 6 करोड़ 50 लाख रूपये का इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है अब बता दें कि जब ये फ़िल्म 2014 में रिलीज हुई थी.
तब इस फ़िल्म का इंडिया कलेक्शन 25 करोड़ 28 लाख रूपये का रहा था यानी की पहले का और अभी का कलेक्शन जोड़ दिया तो इन्टर्स्टेलर का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन हो रहा है 31 करोड़ 78 लाख रूपये, वही इंडिया ग्रोस कलेक्शन से 30 करोड़ 81 लाख रूपये, बताना चाहूंगी फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो 710 मिलियन डॉलर का है और अभी तो इसकी कमाई और भी आगे बढ़ेगी.