आज हम बात करेंगे की ऐसी फ़िल्म के बारे में जो मार्वल के फैन्स को एक नया और दिलचस्प अनुभव देने वाली है जी हाँ हम बात कर रहे हैं कि क्रावेन द हंटर की जो बिल्कुल अलग तरह की सुपर हीरो फ़िल्म है तो क्या इस फ़िल्म में हमें एक और नया मार्वल का एंटी हीरो दिया है आइए जानते हैं बात करे इस फ़िल्म की कहानी के बारे में तो इस मूवी की जो कहानी है ना वो बाकी सुपर हीरो फिल्मों की स्टोरी से काफी हटकर और काफी ज्यादा इंट्रेस्टिंग है फ़िल्म में क्रावेन जो पहले एक शिकार करने वाले आदमी के रूप में जाना जाता था.
अब वो अपने नैतिक मूल्यों और पारिवारिक संघर्षों से जूझता हुआ एक जटिल किरदार बन जाता है ये फ़िल्म हमें दिखाती है की कैसे क्रावेन विकास हुआ एक शिकारी से लेकर एक एंटी हीरो बनने तक का, तो फ़िल्म की कहानी काफी बढ़िया है जो की आपको अच्छे से एंटरटेन करती है लेकिन बात करे यहाँ पर स्पाइडर मैन कलेक्शन की आपको बता दे की यहाँ पर क्रावेन को हम सब जानते हैं और हमें ये भी बताया कि स्पाइडरमैन के दुश्मनों में से एक क्रावेन भी है और इस फ़िल्म में हमें कुछ ऐसे इशारे मिलते हैं जो हमें इस यूनिवर्स के साथ में जोड़ते हैं.
- Singham Again Vs Bhool Bhulaiya 3 Box Office Collection Day 65
- मार्को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16 दिन | Marco Box Office Collection Day 16
- मुफासा: द लॉयन किंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16 दिन | Mufasa: The Lion King Box Office Collection Day 16
क्या पता आने वाले समय में हमें स्पाइडर मैन वर्सिज क्रावेन भी देखने को मिले क्योंकि जब आप भी इस फ़िल्म को देखोगे तो आपको वो इशारे समझ में आ जाएंगे बात करें फ़िल्म के लीड हीरो के बारे में तो इस फ़िल्म में उन्होंने क्रावेन के किरदार को बखूबी निभाया है इस रोल के लिए उन्होंने अपने शारीरिक क्षमता में जबरदस्त बदलाव किए हैं और उनकी एक्टिंग हमारे ऊपर एक अच्छा इंप्रेशन डालती है उन्होंने हर एक सीन को बहुत ही बढ़िया तरीके से प्रेज़ेंट किया है फिर चाहे वो एक्शन सिक्वेन्स हो या इमोशनल मोमेंट.
यहाँ पर इस फ़िल्म के हीरो का काम आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है इस मूवी के सबसे बढ़िया बात क्या है की जहाँ मार्वल की ज्यादातर फ़िल्में हल्की और सीजीआई हेवी होती है लेकिन क्रावेन द हंटर के टोन कहीं ज्यादा गहरी और ग्रेटी हैं इस फ़िल्म में एक अंधेरे और एक असली माहौल को दिखाया गया है फ़िल्म की कहानी एक्शन और सिनेमैटोग्राफी एक सच्चाई है जो हमें बाकी सुपर हीरो फिल्मों से अलग करती है हर एक एक्शन सिक्वेन्स में एक अलग जोश है और कहानी में एक गहरी भावना है.
इस फ़िल्म में एक और अहम पहलू है परिवार और विरासत, क्रावेन का संघर्ष ना सिर्फ बाहरी दुनिया से हैं बल्कि वो अपने पारिवारिक रिश्तों और विरासत से भी जूझता है ये फ़िल्म हमें ये दिखाती है की किसी भी व्यक्ति के लिए अपने परिवार और उसके द्वारा छोड़ी गई विरासत को समझना कितना जरूरी होता है ये कहानी कहीं ना कहीं आपके दिल को छू लेने वाली इस फ़िल्म का डायरेक्शन जेसी चैन्डोर ने किया है जो अपने बेहतरीन कहानी कहने की कला के लिए जाने जाते हैं उन्होंने इस फ़िल्म में एक्शन और इमोशन्स का शानदार बेलैंस बनाया है.
ये मोस्ट वाइलेंट ईअर जैसी फिल्मों के डायरेक्टर ने क्रावेन में हम एक जबरदस्त फ़िल्म दी है जो सिर्फ एक्शन नहीं बल्कि गहरी कहानी और इमोशन से भरी हुई है अब बात करे इस फ़िल्म की अपील की जबकि ये फ़िल्म मार्वल यूनिवर्स से जुड़ी है इसका स्टैंड अलोन नेचर इसे हर दर्शक के लिए एक बेहतरीन फ़िल्म बनाता है चाहे आप मार्वल के हार्ड कोर फैन हो या फिर पहली बार मार्वल की दुनिया में कदम रख रहे हो कि क्रावेन द हंटर आप सबको पसंद आयेगी तो अगर आप मार्वल की दुनिया से हटकर कुछ नया और दिलचस्प देखना चाहते हैं.
तो क्रावेन द हंटर आपके लिए एक बेहतरीन फ़िल्म है इसमें जबरदस्त एक्शन गहरी कहानी और दिल को छू लेने वाले इमोशन्स है तो इस फ़िल्म को जरूर देखें और बताइये की आपको क्रावेन का ये नया अवतार कैसा लगा मैं इस फ़िल्म को दूंगी फॉर आउट ऑफ फाइव स्टार और आपको रिकमेंड करूँगी की बढ़िया इमोशन और शानदार एक्शन से भरी अगर देखना चाहते हो तो ये फ़िल्म नज़दीकी सिनेमाघरों में जिस जीस भाषा में देखना चाहो हिंदी इंग्लिश या बाकी डब्ड भाषाओं में देख सकते हो फिल्म आपको पसंद आएगी.