आज हम बात करेंगे साउथ इंडियन फ़िल्म मार्को के 14 दिनों के कलेक्शन के बारे में तो फ़िल्म मार्को जिस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे हैं उन्नी मुकुंदन और कबीर दुहान सिंह, बता दें कि मलयालम फ़िल्म मार्को को भी सिनेमाघरों में अब दो हफ्ते यानी की 14 दिन पूरे हो चुके हैं हालांकि फ़िल्म के पहले हफ्ते के कलेक्शन तो ज्यादातर मलयालम से आए थे लेकिन फ़िल्म ने जैसे ही दूसरे हफ्ते में एंट्री ली ये फ़िल्म हिंदी में भी ज्यादा स्क्रीन्स पर लग गई.
साथ ही साथ तमिल और तेलुगु में भी फ़िल्म को अच्छी खासी स्क्रीन पर रिलीज कर दिया गया था जिसके चलते ही यहाँ पर मार्को फ़िल्म के जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है पहले हफ्ते की ही तरह दूसरे हफ्ते में भी काफी शानदार रहे हालांकि बात की जाये दो हफ्ते यानी की 14 दिनों के सभी भाषाओं के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें की मार्को फ़िल्म ने शुरुआती 13 दिनों में 47 करोड़ 52 लाख रूपये का इंडिया नेट कलेक्शन किया था वहीं ये फ़िल्म आज भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1 करोड़ 85 लाख रूपये कमा रही है.
- बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12 दिन | Baby John Box Office Collection Day 12
- बैडएस रविकुमार ट्रेलर रिव्यु रिएक्शन | BADDASS RAVIKUMAR Trailer Review Reaction
- मार्को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17 दिन | Marco Box Office Collection Day 17
इसी के साथ मार्को मूवी का शुरुआती 14 दिनों में ही इंडिया नेट कलेक्शन 49 करोड़ 37 लाख रूपये का हो रहा है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 58 करोड़ 74 लाख रूपये बता दें किफ़िल्म का दो हफ्तों का जो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो 85 करोड़ 96 लाख रूपये का हो चुका है जी हाँ मार्को फ़िल्म का शुरुआती 14 दिनों में दुनिया भर के अंदर 85 करोड़ 96 लाख रूपये की शानदार कमाई कर चुकी है और फ़िल्म का बजट सिर्फ 30 करोड़ रूपये है उस हिसाब से ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ब्लॉकबस्टर बन चुकी है वैसे फ़िल्म आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं.