आज हम जानने वाले है इस साल की हाई ऑक्टेन एक्शन ड्रामा फ़िल्म मार्को के 15 दिनों के टोटल कलेक्शन के बारे में तो फ़िल्म मार्को जिस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे हैं उन्नी मुकुंदन और उनके साथ नजर आ रहे हैं कबीर दुहान सिंह, 30 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म को पहले हफ्ते में हिंदी और मलयालम दो में रिलीज किया था जहाँ पर फ़िल्म के कलेक्शन मलयालम से तो काफी रिकॉर्ड तोड़ रहे थे लेकिन इस फ़िल्म की कमाई पहले हफ्ते में हिंदी में उतनी ज्यादा नहीं हो पाई थी.
क्योंकि इस फ़िल्म के मेकर्स ने ना इस फ़िल्म का हिंदी में सही से प्रमोशन किया था ना ही ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया था, लेकिन धीरे धीरे इस फ़िल्म का प्रमोशन हिंदी मार्केट में वर्ड ऑफ माउथ से अच्छा खासा हो गया जिसके चलते दूसरे हफ्ते में इस फ़िल्म की जो स्क्रीन्स हैं ना वो हिंदी में अच्छे खासे बढ़ गई साथ ही साथ फ़िल्म को अब तमिल और तेलुगु में भी बहुत ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज कर दिया गया है.
- गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने और बच्चों से अलग फ्लैट में रहने का खुलासा किया
- अमिताभ बच्चन और धर्मेद्र की Sholay के इस सीन को सेंसर बोर्ड ने इस वजह से हटवा दिया था
- Dhanashree Verma-Yuzvendra Chahal Divorce: इस तलाक के पीछे कौन है, सोशल मीडिया दोषी को ढूंढे
तो यहाँ पर अगर बात की जाए मार्को फ़िल्म के 15 दिनों की सभी भाषाओं के टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि मार्को फिल्म ने पहले हफ्ते में यानी कि सात दिनों के अंदर 31 करोड़ 30 लाख रूपये का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन किया था वहीं फ़िल्म की कमाई दूसरे हफ्ते में भी काफी तगड़ी रही और फ़िल्म का सेकंड वीक का कलेक्शन 18 करोड़ 47 लाख रूपये इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रहा हालांकि बाद की जाए आज यानी कि 15 वें दिन की.
तो आपको बता दें कि इस फ़िल्म को 15वें दिन भी काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला और फ़िल्म को मॉर्निंग, आफ्टरनून, इवनिंग में बुकिंग तो तगड़ी मिली थी साथ ही साथ फ़िल्म के मॉर्निंग वाले शोज भी पूरी तरह से सभी भाषाओं में शानदार चल रहे हैं तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक मार्को फ़िल्म अपने 15वें दिन भी लगभग 2 करोड़ 10 लाख रूपये का कलेक्शन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कर रही है.
इसी के साथ मार्को मूवी का शुरुआती 15 दिनों में इंडिया नेट कलेक्शन 52 करोड़ 51 लाख रूपये का हो चुका है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 62 करोड़ 38 लाख रुपए, बता दें फ़िल्म का 15 दिनों का जो वर्ल्डवाइड बॉक्स कलेक्शन है वो हो चुका है 90 करोड़ रूपये जी हाँ 30 करोड़ के बजट में बनी फ़िल्म अभी तक दुनिया भर में 90 करोड़ रूपये के शानदार कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट बन चुकी है वैसे फ़िल्म आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं.