फ़िल्म मार्को को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 22 दिन पूरे हो चुके हैं और आज अपने 23वें दिन के रनिंग में ये फ़िल्म थियेटर्स में चल रही है फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है तो आज हम बात करेंगे फ़िल्म मार्को के 23 दिनों के टोटल वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो फ़िल्म मार्को एक बेहतरीन ऐक्शन से सजी हुई एक वाइलेंस ड्रामा फ़िल्म है और इस फ़िल्म में आपको उन्नी मुकुंदन के अलावा कबीर, दुहान सिंह नजर आने वाले हैं.
जैसा की आप सभी जानते हैं कि हनीफ दैनि अडेनी डायरेक्शन में बनने वाली मार्को बॉक्स ऑफिस पर 20 दिसंबर को हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज की गई थी जहाँ पर इस फ़िल्म को ऑडियंस की तरफ से काफी शानदार रिव्यूज मिलते हुए नजर आए और अपने पहले ही दिन से ये फ़िल्म ऑडियंस की पहली चॉइस बन गई थी पहले ही दिन इस फ़िल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में जहाँ मात्र 29 करोड़ रूपये की ओपनिंग ली थी.
- थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Thandel Box Office Collection Day 5
- छावा एडवांस बुकिंग रिपोर्ट 1 दिन | Chhaava Advance Booking Report Day 1
- सनम तेरी कसम री-रिलीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Sanam Teri Kasam Re-release Box Office Collection Day 5
लेकिन जैसे जैसे इस फ़िल्म को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिव्युस मिलना शुरू हुए वैसे वैसे इस फ़िल्म के कलेक्शन में कंटिन्यू काफी अच्छा ट्रेड देखने को मिला अपने पहले दिन दुनियाभर में 10 करोड़ 80 लाख रूपये की ओपनिंग लेने के बाद इस फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों के वीकेंड में ही 30 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी जबकि अपने पहले हफ्ते भी ये फ़िल्म 50 करोड़ रूपये कमा चुकी थी बताते चलें आपको की मार्को लगभग 60 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनने वाली एक ऐक्शन फ़िल्म है.
फ़िल्म के ऐक्शन सिक्वेंस और ब्रूटली वाइलेंस सीक्वेंसेस ऑडियंस को इतने ज़्यादा पसंद आ रहे हैं कि इस फ़िल्म का कंपैरिजन किल और ऐनिमल जैसी बड़ी बेहतरीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों से हो रहा है यही वजह है की मार्को ने अपने दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर लगभग 35 करोड़ रूपये कमाए तो वहीं अपने तीसरे हफ्ते भी इस फिल्म के जो कलेक्शन्स थे वो काफी बेहतरीन ट्रेंड करने में कामयाब रहे, शुरुआती तीन हफ्तों में इस फ़िल्म का दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर जो कलेक्शन है वो 108 करोड़ रूपये के आंकड़े को टच कर चुका था.
जबकि इस फिल्म ने अपने चौथे हफ्ते के बीच शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी स्ट्रांग नोट के साथ की है कल यानि कि अपने 22वें दिन ये फ़िल्म गेम चेंजर फतेह, पुष्पा 2 और कई सारे फिल्मों से मिल रहे क्लैश के बावजूद देख 1 करोड़ 20 लाख रूपये के आंकड़े को टच करने में कामयाब रही और दुनियाभर से 1 करोड़ 50 लाख रूपये कमाए तो वहीं आज ये फ़िल्म अपने 23वें दिन एक बार फिर से शानदार कमाई कर रही है.
और इस फ़िल्म के आज के जो कलेक्शन है वो हिंदी में ही लगभग 70 लाख रूपये से ज्यादा के आ रहे हैं तो वहीं ये फ़िल्म ऑल ओवर इंडिया से 2 करोड़ रूपये कमा रही हैं दुनियाभर से इस फिल्म की आज के कलेक्शन्स 3 करोड़ रूपये के आंकड़े को टच कर रहे हैं जिससे की ये फ़िल्म आज टोटल 113 करोड़ रूपये क्लब में शामिल हो चुकी होगी बताते चलें आपको की जिस स्पीड से मार्को को ऑडियंस पसंद कर रही है ये फ़िल्म जल्द ही 130 करोड़ रूपये तक के आंकड़े को टच करेगी.