आज हम बात करने वाले हैं साउथ इंडियन फ़िल्म मार्को के सात दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो फ़िल्म मार्को जिस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे हैं उन्नी मुकुंदन और उनके साथ में एक कबीर दुहान सिंह अब इस फ़िल्म का एक्शन लोगों को इतना ज्यादा पसंद आये की इस फ़िल्म की कमाई दिन पे दिन पूरी तरह से धमाकेदार होती गई जी हाँ आपको बता दें कि मार्को फिल्म जिस फ़िल्म को मलयालम अलावा हिंदी में भी रिलीज किया है लेकिन हिंदी में फ़िल्म का कोई प्रमोशन नहीं हुआ.
जिसके चलते इस मूवी ने हिंदी में ना तो कोई अच्छी ओपनिंग ली थी ना तो वीकेंड का कलेक्शन बढ़िया आये, हालांकि उम्मीद लगाई जा रही थी कि आने वाले दिनों में इस फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन में एक बड़ी ग्रोथ देखने को मिलेंगे लेकिन आप सब जानते है की ऑलरेडी पुष्पा 2 का राज हिंदी मार्केट में है ऊपर से बेबी जॉन भी रिलीज हो गई जिसके चलते मार्को के हिंदी कलेक्शन तो कोई खास नहीं रहे लेकिन इस फ़िल्म ने साउथ से ही एक बड़ी तगड़ी कमाई कर ली है जी हाँ आपको बता दें कि फ़िल्म को सिनेमाघरों में जहाँ 7 दिन हो चुके हैं.
- थंडेल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, नागा चैतन्य | Thandel Advance Booking Collection
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 14
- विदामुयारची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 1
और अगर बात करें सात दिनों के वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन की तो इस फ़िल्म ने पांच दिनों में ही इंडिया नेट कलेक्शन 20 करोड़ 78 लाख रूपये का कर लिया था वहीं छठे दिन कमाए थे 5 करोड़ 19 लाख रूपये, वही ये फ़िल्म आज यानी कि अपने सातवें दिन भी 3 करोड़ 50 लाख रूपये इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमा रही है और इसी के साथ मार्को मूवी का शुरुआती सात दिनों में इन्डिया नेट कलेक्शन 31 करोड़ 47 लाख रूपये का हो चुका है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन से 30 करोड़ 40 लाख रूपये.
बता दें कि फिल्म ने विदेशों में भी काफी तगड़ी कमाई की और फ़िल्म का अब तक का ओवरसीज़ ग्रोस कलेक्शन 24 करोड़ 65 लाख रूपये का हो चुका है इसी के साथ मार्को फ़िल्म का शुरुआती सात दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन हो चुका है 62 करोड़ 10 लाख रूपये, जी हाँ फ़िल्म का बजट हैं सिर्फ 25 करोड़ रूपये और फ़िल्म सात दिनों में दुनियाभर में 62 करोड़ 10 लाख रूपये से भी ज्यादा कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट बन चुकी है वैसे आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमे कमेंट में जरूर बताए.