आज हम बात करने वाले हैं फ़िल्म मैक्स के अब तक इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो तो फ़िल्म मैक्स जिंस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है विजय कार्तिकेय ने और इस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे है कन्नड़ सिनेमा के बिगेस्ट सुपरस्टार किच्चा सुदीप सर और उनके साथ में है वारालक्ष्मी, सरद कुमार. बताना चाहूंगी इस फ़िल्म का बज अभी तक जितनी भी किच्चा सुदीप की फ़िल्में उन सबसे कम है मतलब की फ़िल्म का अनाउंसमेंट तो काफी पहले हो चुका था.
लेकिन इस फ़िल्म के मेकर्स ने सडन्ली इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज किया और बताया कि फ़िल्म दो हफ्ते भर रिलीज होगी जिसके चलते फ़िल्म की जो हाईप है वो उतनी ज्यादा नहीं बन पाई फिर भी यहाँ पर किच्चा सुदीप के होने की वजह से और उनके फ़िल्म के कारण इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बढ़िया ओपनिंग देखने को मिली हालांकि आपको बता दें कि वैसे तो ये कन्नड़ा फ़िल्म है लेकिन इस फ़िल्म को तमिल और तेलुगु में भी करके बहुत ही कम स्क्रीन्स पर रिलीज किया है.
- जनवरी 2025 से इन एंड्रॉयड फोन पर काम करना बंद कर देगा WhatsApp, पूरी लिस्ट
- RSMSSB Jail Prahari Recruitment 2025: 803 रिक्तियों के लिए शुरू, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
- UPPSC ने जारी की PCS Prelims 2024 Answer Key! यहां देखें डाउनलोड का आसान तरीका
यानी की फ़िल्म की मैक्सिमम कमाई सिर्फ कन्नड़ से आ रही है तो बात करे इस फ़िल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में आपको बता दें कि मैक्स मूवी का बजट है 60 करोड़ रूपये और इस फ़िल्म को दुनियाभर में 1400 स्क्रीन पर रिलीज किया है फ़िल्म को रिलीज होते हैं पहले दिन मोर्निंग वाले शोज में कर्नाटका में काफी शानदार रिस्पॉन्स से देखने को मिला साथ ही साथ अब आफ्टरनून, इवनिंग और नाइट शोज की बुकिंग भी काफी सॉलिड हो चुकी थी.
तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक मैक्स मूवी आपने पहले दिन इंडिया नेट कलेक्शन 7 करोड़ 50 लाख का कर रही है जिसमें इंडिया ग्रोस कलेक्शन हो रहा है 8 करोड़ 95 लाख रूपये, बता दें फर्स्ट डे ओवरसीज मार्केट यानी कि विदेशों में 2 करोड़ 25 लाख रूपये की कमाई कर रही है इसी के साथ मैक्स फ़िल्म का जो फर्स्ट डे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो हो रहा है 11 करोड़ 20 लाख रूपये.
जी हाँ फ़िल्म का बजट है 60 करोड़ रूपये और फ़िल्म पहले दिन दुनिया भर में 11 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर रही है जो की एक तरह से काफी बढ़िया ओपनिंग है अब आने वाले दिनों में छुट्टियां ही छुट्टियां हैं तो उम्मीद कर सकते हैं कि इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई देखने को मिलेंगी वैसे आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमे कमेंट में जरूर बताये.