बादशाह किच्चा सुदीप की फ़िल्म मैक्स को आज बॉक्स ऑफिस पर 14 दिन पूरे हो रहे हैं और ये फ़िल्म अपने 14 दिनों में टोटल कितने करोड़ का कलेक्शन कर रही है इस बारे में आज हम बात करेंगे तो फ़िल्म मैक्स इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली एक ऐक्शन थ्रिलर फ़िल्म थी और इस फ़िल्म के लीड में आपको बादशाह किच्चा सुदीप के अलावा वारालक्ष्मी, सरदकुमार और सुनील वर्मा नजर आए हैं फ़िल्म का डायरेक्शन किया है विजय कार्तिके ने.
जैसा कि आप सभी जानते हैं की कन्नड़ा सिनेमा की इस साल सबसे बड़ी रिलीज फ़िल्म भी मैक्स थी जिसे ऑडियंस की तरफ से अपने पहले ही दिन से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता हुआ नजर आया और इस साल की कन्नड़ा सिनेमा के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग लेने का रिकॉर्ड भी बादशाह किच्चा सुदीप की फ़िल्म मैक्स को ही रहा, इस फ़िल्म में अपने पहले दिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रूपये कमाए.
- विदामुयारची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन | Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 3
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 16
- थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Thandel Box Office Collection Day 2
जबकि अपने पहले हफ्ते में ये फ़िल्म लगभग 60 करोड़ रूपये के आंकड़े को टच कर चुकी थी लेकिन अपने दूसरे हफ्ते में इस फ़िल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा होल्ड किया है और इस फ़िल्म के जहाँ अपने दूसरे वीकेंड के कलेक्शन 5 करोड़ 50 लाख रूपये से ज्यादा की इंडिया से और लगभग 70 करोड़ रूपये के आंकड़े को अपने शुरुआती 12 दिनों में टच कर चुके थे तो वहीं इस फ़िल्म ने कल अपने 13वें दिन इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर जहाँ 70 लाख रूपये कमाए हैं.
तो वहीं ये फ़िल्म आज भी एक लगभग 70 लाख रूपये के आंकड़े को टच कर रही है इस तरह से इस फ़िल्म का इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस पर जो कलेक्शन है वो तो लगभग 48 करोड़ रूपये का हो चुका होगा और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म लगभग 73 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी होगी बताते चले आपको कोई मैक्स बॉक्स ऑफिस पर कन्नडड़ा सिनेमा की इस साल की नंबर वन ग्रोसर बन चुकी है और इस फ़िल्म में यूएई के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है.