आज हम बात करेंगे एक ऐसे ट्रेलर के बारे में जो ना सिर्फ हंसी से भरपूर है बल्कि आपके दिल में अपनी जगह बना लेगा. जी हाँ हम बात कर रहे हैं मेरे हस्बैंड की वाइफ के ट्रेलर की, जिसमें आपको मिलेंगे अर्जुन कपूर, राकुल सिंह और भूमि पेडनेकर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन और डायरेक्शन है मुदस्सर अज़ीज़ का, इस ट्रेलर की जो सबसे बढ़िया चीज़ मुझे लगी वो थी इसकी कॉमेडी मतलब की यहाँ पर कॉमेडी डायलॉग्स तो काफी बढ़िया है और हर एक सीन कहीं ना कहीं फनी वाइप दे रहा है.
ट्रेलर ही इतना शानदार और कॉमेडी से भरपूर है कि हम अंदाजा लगा सकते हैं कि फ़िल्म में कितना सारा ड्रामा और कितनि सारी कॉमेडी हमें देखने को मिलेंगी यानी की ये कह सकते हैं की काफी दिनों बाद अर्जुन कपूर की कोई ऐसी फ़िल्म आ रही है जिसे देखने के लिए मैं तो सबसे ज्यादा एक्साइटेड हूँ अब इस फ़िल्म के लीड हीरो है अर्जुन कपूर, जिन्हें हमने लास्ट टाइम देखा था सिंघम अगेन में ऐज अ लंका, लेकिन इस बार वो कॉमेडी अवतार में नजर आ रहे हैं तो एकदम से एक्शन फ़िल्म उसके बाद में कॉमेडी अवतार.
हालांकि आप ट्रेलर ध्यान से देखोगे तो आपको पता चलेगा की यहाँ अर्जुन कपूर खुद का मजाक उड़ा रहे हैं ट्रेलर के शुरुआत में आपको पता चलता है की अर्जुन कपूर के एक्सप्रेशन को लेकर ही मजाक बनाया जा रहा है ट्रेलर में मतलब की अब अर्जुन कपूर को भी रियलाइज हो चुका है की अगर लोग उन्हें क्रिटिसाइज कर रहे हैं तो उसे पॉज़िटिव वे में लो और जो देखना चाहती है वहीं दिखाओ, तो यहाँ पर फ़िल्म के ट्रेलर के अंदर अर्जुन कपूर खुद का मजाक उड़ाकर ऑडिएंस यानी की हम सबको इंटरटेन कर रहे हैं.
तो कहीं ना कहीं अर्जुन कपूर ने जो इतना बड़ा काम किया है की खुद की हँसी उड़ाकर लोगों को हंसाने का काम इसके लिए तो बंदे को सैल्यूट बनता है और कही ना कही ऐसा लग रहा है की अर्जुन कपूर समझ चुके हैं की ऑडिएंस उन्हें किस तरह से देखना चाहती है हमेशा लोग उनका मजाक उड़ाते हैं कुछ पीआर एजेंसी उनकी नेगेटिविटी करवाती है लेकिन ऐसा लग रहा है की इस फ़िल्म में अर्जुन कपूर अपने शानदार परफॉर्मेन्स और कॉमेडी अवतार से हम सब ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब होंगे.
ट्रेलर देखकर एक बात तो क्लियर पता चलती है कि फ़िल्म के अंदर हमें सिचुएशनल कॉमेडी देखने को मिलेगी मतलब कि ऐसा नहीं की फिल्म में जबरदस्ती आपको हंसाने की कोशिश की जाएगी फ़िल्म के अंदर कुछ सीन ही ऐसे क्रीएट होंगे कि अपने आप हमें हँसी आएगी तो ट्रेलर में वन लाइनर डायलॉग्स भी अच्छे है साथ ही साथ इसके इस स्टोरीलाइन भी काफी तगड़ी लग रही है फ़िल्म की कास्ट में हमें अर्जुन कपूर के अलावा राकुल और भूमि पेडनेकर भी देखने को मिल रहे है.
- थंडेल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, नागा चैतन्य | Thandel Advance Booking Collection
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 14
- विदामुयारची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 1
और इन तीनों की तिकड़ी पक्का बॉक्स ऑफिस पर और बड़ी स्क्रीन पर धमाल मचाएगी हालांकि आपको बता दें कि इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है मुदस्सर अज़ीज़ ने, जो इससे पहले कई शानदार फ़िल्में बना चुके हैं तो फ़िल्म के डायरेक्टर भी अच्छे है फ़िल्म के स्टारकास्ट भी काफी परफेक्ट लग रही है मतलब की सब कुछ ट्रेलर देखकर तो लग रहा है कि फ़िल्म के फेवर में है.
अब ट्रेलर एंटरटेनिंग कॉमेडी से पूरे उम्मीद कर सकते हैं कि जब ये फ़िल्म रिलीज होगी तो फ़िल्म में भी इतनी ही कॉमेडी होगी और इस फ़िल्म से बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से अर्जुन कपूर को एक बड़ी सक्सेस मिलेगी बाकी मुझे तो इस फ़िल्म का ट्रेलर काफी फनी काफी हिलेरियस और काफी एंटरटेनिंग लगा बाकी आपको ये ट्रेलर पसंद आया या नहीं कमेंट करके जरूर बताएं.