आज हम बात करेंगे पिछले हफ्ते रिलीज हुई मुफासा के 11 दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो फ़िल्म मुफासा: द लायन किंग जिस फ़िल्म को इंडिया में हिंदी इंग्लिश तमिल तेलुगू टोटल चार भाषाओं मेंअसल में रिलीज किया था जहाँ इसके हिंदी वर्जन में हमें सुनने को मिले थे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान अब्राहम खान, साथ ही साथ इस फ़िल्म की तेलुगु वर्जन में वोईस ओवर किया था सुपरस्टार महेश बाबू ने.
बता दें कि मुफासा इस साल की हॉलीवुड की तरफ से इंडियन एक बड़ी सुपरहिट फ़िल्म साबित रही क्योंकि इस फ़िल्म को ऐसे समय पर रिलीज किया था जब पुष्पा 2 नाम की आंधी ऑलरेडी सिनेमाघरों में धमाका कर रही थी उसके बावजूद भी मुफासा फ़िल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ी कमाई की. जी हाँ अगर बात करे मुफासा के 11 दिनों के टोटल इंडियन कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि शुरुआती 10 दिनों के अंदर ही 101 करोड़ 75 लाख रूपये का इंडिया नेट कलेक्शन कर लिया था.
- थंडेल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, नागा चैतन्य | Thandel Advance Booking Collection
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 14
- विदामुयारची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 1
वहीं फ़िल्म को आज मंडे होने के बावजूद भी काफी बढ़िया होल्ड देखने को मिला और ये फ़िल्म 11वें दिन 4 करोड़ 50 लाख रूपये इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमा रही है इसी के साथ मुफासा का शुरुआती 11 दिनों के अंदर इंडिया नेट कलेक्शन 106 करोड़ 25 लाख रूपये का हो चुका है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 126 करोड़ 20 लाख रूपये, बता दें कि ये फ़िल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट बन चुकी है.