आज हम बात करने वाले हैं फ़िल्म मुफासा के दो दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में साथ ही साथ जानेंगे कि ये फ़िल्म अब तक दुनियाभर में कितने करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है तो ये एक एड्वेंचर फैमिली ड्रामा फ़िल्म है ये फ़िल्म सन् 2019 में आई फ़िल्म द लॉयन किंग की प्रीक्वल है फ़िल्म के हिंदी वर्जन में मुफासा की वॉयस को बॉलीवुड की किंग खान शाहरुख खान ने दिया है तो वहीं तेलुगु वर्जन में महेश बाबू ने दिया है.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 15
सन् 2019 में आई द लॉयन किंग फ़िल्म में भी शाहरुख खान ने मुफासा के लिए हिंदी वॉयस दी थी 2019 में आई द लॉयन किंग ने इंडियन बॉक्स ऑफिस में 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में वन बिलियन डॉलर से भी ज्यादा की कलेक्शन किया था आपको बता दूँ कि मुफासा फिल्म को बैरी जेनकिंस ने डायरेक्ट किया है बात करे रनिंग टाइम की तो ये फ़िल्म 2 घंटे लंबी फ़िल्म है वहीं बात करें स्क्रीन काउंट की.
तो इस फ़िल्म को इंडिया में लगभग 1700 स्क्रीन के साथ रिलीज किया गया है आपको बता दूँ कि इस फ़िल्म का बजट 200 मिलियन डॉलर है अगर इंडियन रूपीस में देखें तो लगभग 1690 करोड़ होता है वहीं अगर बात करे मुफासा फ़िल्म के दो दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो मुफासा फ़िल्म तो आपको बता दे की यहाँ पर मुफासा फ़िल्म ने अपने पहले दिन सभी भाषाओं से 10 करोड़ 85 लाख रूपये का नेट कलेक्शन किया.
वहीं फ़िल्म को जो दूसरे दिन ओक्यूपेंसी मिली है वो पहले दिन के मुकाबले मॉर्निंग वाले शोज से तो बेहतर है साथ ही साथ आफ्टरनून, इवनिंग और नाइट शोज की बुकिंग भी काफी सॉलिड हो चुकी थी तो जो रिपोर्ट अभी तक आये उसके मुताबिक मुफासा फ़िल्म अपने दूसरे दिन 13 करोड़ 50 लाख रूपये का इंडिया नेट कलेक्शन सभी भाषाओं से कर रही है इसी के साथ मुफासा फ़िल्म का शुरुआती दो दिनों में इंडिया नेट कलेक्शन 24 करोड़ 35 लाख रूपये का हो चुका है.
तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन लगभग 29 करोड़ रूपये, जी हाँ फ़िल्म ने दो दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर ली है और कल है संडे तो उम्मीद कर सकते हैं की कल ये फ़िल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर और भी बेहतर कमाई करेगी यानी की मुफासा मूवी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सुपरहिट बनने को तैयार हैं वैसे आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमे कमेंट में जरूर बताएं.