आज हम बात करेंगे हॉलीवुड की बिगी फ़िल्म मुफासा: द लॉयन किंग के अब तक के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो फ़िल्म मुफासा इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आज अपने 23 दिन पूरे कर चुकी है और अपने 24वें दिन के साथ ही इस फ़िल्म के जो कलेक्शन्स है वो काफी अच्छा ट्रेंड कर रहे हैं जी हाँ आप सभी को बताते चलें कि बेरी जेनकिंग्स के डायरेक्शन में बनने वाली मुफासा: द लॉयन किंग लॉयन किंग का सीक्वल है और इस फ़िल्म के लीड में आपको ऐज ऑन पियर, कैल्विन हैरिसन और कई सारे बेहतरीन ऐक्टर्स नजर आने वाले हैं.
ये फ़िल्म एक लाइव ऐक्शन ऐडवेंचर फ़िल्म है जिसे कि हिंदी में शाहरुख खान और उनके बेटों ने आवाज़ दी है तेलुगु में सुपर स्टार महेश बाबू ने आवाज़ दी है यही वजह है कि इस फिल्म ने पहले दिन तो जहाँ इंडियन ग्रॉस बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रूपये से बढ़ी ओपनिंग ली थी तो वहीं ऑडियंस की तरफ से मिलने वाले अच्छे रिव्यूज़ के बाद ये फ़िल्म शुरुआती तीन दिनों के वीकेंड में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 45 करोड़ रूपये कमा चुकी थी.
- बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Badass Ravikumar Box Office Collection Day 5
- थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Thandel Box Office Collection Day 5
- छावा एडवांस बुकिंग रिपोर्ट 1 दिन | Chhaava Advance Booking Report Day 1
बताते चले आपको कि मुफासा: द लॉयन किंग को ऑडियंस की तरफ से अपने पहले ही दिन से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता हुआ नजर आया पहले हफ्ते में इस फ़िल्म ने 75 करोड़ रूपये कमाई ग्रॉस बॉक्स ऑफिस पर की, दूसरे हफ्ते में भी ये फ़िल्म 50 करोड़ रूपये के आंकड़े को टच करने में कामयाब रही जबकि अपने तीसरे हफ्ते में इस फ़िल्म के जो कलेक्शन से वो लगभग 17 करोड़ रूपये के आंकड़े को टच करने में कामयाब रहे हैं ऐसे में ये फ़िल्म टोटल 143 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई तो इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है.
जबकि बात की जाए इस फ़िल्म के वर्ल्डवाइड की तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 550 मिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर चुकी हैं वीकडेज इस फ़िल्म के काफी अच्छे निकलते हुए नजर आ रहे हैं और ये फ़िल्म अपने चौथे हफ्ते की भी शुरुआत इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर जहाँ 70 लाख रूपये से कर चुकी है कल अपने 23वें दिन इस फ़िल्म के कलेक्शन में काफी अच्छा बूस्ट देखने को मिला है इस फिल्म ने 1 करोड़ 56 लाख रूपये कमाए कमाए.
आज अपने 24वें दिन भी ये फ़िल्म 2 करोड़ रूपये के आंकड़े को टच कर रही है ऐसे में इस फिल्म का टोटल 145 करोड़ रूपये का इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर और 178 करोड़ रूपये का इंडियन ग्रॉस बॉक्स ऑफिस पर हो चुका होगा ये फिल्म 185 से 190 करोड़ की लाइफटाइम कमाई इंडियन ग्रॉस बॉक्स ऑफिस पर करती हुई नजर आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर इंडिया में एक सुपर ब्लॉकबस्टर फ़िल्म बन चुकी है.