स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए अब हो चुके हैं 12 दिन और फ़िल्म ने 12 दिनों के अंदर ही दुनिया भर में इंडियन सिनेमा की जितनी भी फ़िल्में हैं उन सभी फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन क्रॉस कर दिया और ये फ़िल्म हिंदुस्तान के इतिहास की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर चुकी है तो आज हम आपको बताएंगे पुष्पा 2 के हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ बेंगोली यानी की सभी भाषाओं के 12 दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में और जानेंगे इसने दुनिया भर से कितने करोड़ रुपए कमा लिए.
साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की गिरफ़्तारी पर भड़के संजय दत्त, दिया रिएक्शन
तो सुकुमार सर के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म पुष्पा द रूल यानी की पुष्पा 2 जिस फ़िल्म में अल्लू अर्जुन के साथ में रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल हमें देखने को मिल रहे हैं फ़िल्म को छे भाषाओं में रिलीज किया था 12,500 स्क्रीन पर और फ़िल्म को रिलीज हुए अब हो चुके हैं 12 दिन बताना चाहूंगी फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन इंडियन सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे उसके बाद फ़िल्म को काफी शानदार रिव्युस मिले लोगों को फ़िल्म पसंद आई.
जिसके चलते ही इस फ़िल्म की कमाई पहले हफ्ते में पूरी तरह से रिकॉर्ड तोड़ रही है वहीं दूसरा हफ्ता आते ही इस फ़िल्म के सामने किसी मूवी का कॉम्पिटिशन नहीं था जिसके चलते फ़िल्म ने दूसरे वीकेंड में जो कमाई की है इस तरह का कलेक्शन तो कई बॉलीवुड के फ़िल्म अपने पहले हफ्ते में भी नहीं कर पाती और देखते ही देखते यहाँ पर पुष्पा 2 ने सिर्फ कुछ दिनों के अंदर ही इंडियन सिनेमा की वन ऑफ द मोस्ट हाइप्ड फिल्म केजीएफ़ चैप्टर 2 का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी क्रोस कर दिया.
जी हाँ जब पुष्पा 2 की अनाउंसमेंट हुई थी तब बहुत सारे लोग ये कह रहे थे की पुष्पा 2 केजीएफ़ 2 की बराबरी नहीं कर पाएगी लेकिन यहाँ पर हैरान करने वाली बात ये है की जितनी कमाई केजीएफ चैपटर टू ने लाइफटाइम में की थी उससे ज्यादा का कलेक्शन तो ये फ़िल्म यानी की पुष्पा को 12 दिनों से भी कम समय में कर चुकी है यहाँ तक कि पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन ने भी जितनी भी बॉलीवुड की फ़िल्में हैं उन सभी का कलेक्शन क्रॉस कर दिया और इस फ़िल्म के जो सभी भाषाओं के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है.
वो इंडिया में ही 1000 करोड़ रुपये से ज़्यादा के हो चुके हैं वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन जानकर तो आपको पूरी तरह से हैरान हो जाओगे अगर बात करे पुष्पा 2 की अब तक के सभी भाषाओं की वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो अपने पहले दिन पुष्पा 2 द रूल जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो फ़िल्म ने 176 करोड़ 60 लाख रूपये पूरे इंडिया से नेट कमाई थी तो वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन था वो 294 करोड़ रूपये का था उसके बाद फ़िल्म का जो चार दिनों का वीकेंड रहा था थर्सडे फ्राइडे सैटरडे और संडे.
अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने गोवा में करोड़पति बॉयफ्रेंड एंटनी थैटिल से रचाई शादी
यानी की शुरुआती जो 4 दिन थे फ़िल्म के उसमें पुष्पा 2 ने 542 करोड़ 10 लाख रूपये इंडिया से नेट कमा लिए थे तो वहीं फ़िल्म की जो वर्ल्ड वाइड कमाई थी वो 829 करोड़ रूपये थी पांचवा दिन रहा था फ़िल्म का 69 करोड़ 10 लाख रूपये पूरे इंडिया से, छठवें दिन फ़िल्म ने पूरे इंडिया से सभी भाषाओं में 50 करोड़ रूपये की कमाई की थी सातवाँ दिन रहा था फ़िल्म का 42 करोड़ 50 लाख रूपये का, आठवें दिन फ़िल्म ने कमाई थी 38 करोड़ 30 लाख रूपये नौवें दिन फ़िल्म का कलेक्शन 37 करोड़ 45 लाख रूपये रहा था.
और 10वें दिन यानी की फ़िल्म का जो दूसरा सैटर डे था फ़िल्म ने कमाए थे 63 करोड़ 75 लाख रूपये और अपने पहले 10 दिनों में फ़िल्म पुष्पा 2 द रूल ने 843 करोड़ 10 लाख रूपये पूरे इंडिया से नेटकर लिए थे तो वहीं फ़िल्म की जो वर्ल्डवाइड ऑफिसियल कमाई थी 10 दिनों की वो 1292 करोड़ थी उसके बाद आता है फ़िल्म का ग्यारहवाँ दिन यानी की कल का जो दिन था दूसरा सन्डे ये रहा फ़िल्म का ऐतिहासिक दिन 80 करोड़ 50 लाख रूपये कमाल कर दिया पुष्पा 2 द रूल ने और पुष्पाराज पूरी तरह से छा गया.
और फिर आता है 11वां दिन और 11वां दिन फ़िल्म का पूरे इंडिया से सभी भाषाओं में दूसरा सन्डे 80 करोड़ 50 लाख रूपये का तो अपने पहले 11 दिनों में फ़िल्म पुष्पा 2 द रूल 923 करोड़ 7 लाख रूपये कर रही है जी हाँ अपने पहले 11 दिनों में यानी कल तक की कमाई मैं आपको बता रही हूँ वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन है वो 1090 करोड़ रूपये से ज्यादा का हो चुका है ओवरसीज़ से फ़िल्म ने 295 करोड़ रुपए कमा लिए अपने पहले 11 दिनों में ही.
Shweta के बेटे को जैसे प्यार Rekha ने किया वैसा तो Jaya ने कभी Aaradhya से भी नहीं किया
और कुल मिलाकर ये फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में 1385 करोड़ रूपये कर चुकी है जहाँ आपको याद रहे 11 दिनों में दूसरे सन्डे तक यानी की कल तक फ़िल्म ने 1385 करोड़ रूपये ये रिकॉर्ड नहीं महारिकॉर्ड है अभी तक सारी फ़िल्में पीछे छूट गई सिर्फ दो फ़िल्में बची है अब एक तो बाहुबली 2 और एक दंगल सिर्फ दो फ़िल्में बची है और बाहुबली 2 तो बहुत ही जल्द हत्थे चढ़ने वाली है 12वां दिन यानी की आज का जो दिन है.
फ़िल्म का दूसरा मंडे कम से कम 30 करोड़ फ़िल्म पूरे इंडिया से आज भी करेगी और फ़िल्म की 12 दिनों की टोटल कमाई 953 करोड़ रूपये इंडिया से हो जाएगी तो वही फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में 1430 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर रही है जो कि काबिलेतारीफ और ऐतिहासिक कमाई है और फ़िल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हुई है लेकिन फिर भी आपको ये फ़िल्म कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं.