इंडिया ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स के झंडे गाड़ रही आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 द रूल आज अपने 13वें दिन भी रुकने का नाम नहीं ले रही है और इस फ़िल्म के आज हिंदी तेलुगू तमिल हर भाषा के जो कलेक्शनस है वो एक बार फिर से हिस्टोरिकल ट्रेड कर रहे हैं लेकिन क्या ये फ़िल्म इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ग्रॉसर बाहुबली टू के 1400 करोड़ रुपए के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे कर रही है या नहीं इस फ़िल्म का आज अपने 13वे दिन का जो कलेक्शन है वो कितना हो चुका है.
‘ज़ुबान केसरी’ अजय देवगन ने मूवी सेट पर कैमरामैन के साथ की शरारत
और किन किन फिल्मों के रिकॉर्ड को आज ये फ़िल्म ब्रेक कर रही है इस बारे में आज हम जानने वाले हैं साथ ही साथ बात करेंगे यहाँ पर फ़िल्म पुष्पा 2 के वर्ल्डवाइड लाइफटाइम प्रिडिक्शन के बारे में तो फ़िल्म पुष्पा 2 एक तेलुगू लैंग्वेज की बड़ी एक्शन ड्रामा फ़िल्म थी जिसको इंडिया के अंदर पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था तमिल तेलुगु हिंदी कन्नड़ और मलयालम भाषा में ये फ़िल्म रिलीज हुई थी जो कि सुकुमार के डायरेक्शन में बनी थी जिसमें अल्लु अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम किरदार में थे.
और फ़िल्म का जो बजट था वो 400 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का था कल फ़िल्म का 12वां दिन था दिल्ली एनसीआर मुंबई पुणे अहमदाबाद हैदराबाद कोलकाता इन सभी जगहों पर कल नाइट में लगभग 60% से ज्यादा की ओक्यूपेंसी फिल्म ने दर्ज की और पुष्पा 2 जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो फ़िल्म ने अपने फर्स्ट डे पर 176 करोड़ 60 लाख रूपये की कमाई पूरे इंडिया से नेट की थी वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन था पहले दिन का वो 294 करोड़ रूपये का था उसके बाद फिल्म लगातार धमाकेदार कमाई करती गयी.
और फ़िल्म पुष्पा 2 अपने पहले 11 दिनों में संडे तक जो ऑफिशियली इंडिया के अंदर सभी भाषाओं में टोटल कलेक्शन कर चुकी थी वो 919 करोड़ 60 लाख रूपये का कर चुकी थी तेलुगु भाषा में फ़िल्म ने 284 करोड़ 70 लाख रूपये कमा लिए थे हिंदी भाषा में फ़िल्म का जो टोटल कलेक्शन था 11 दिनों का वो 561 करोड़ 50 लाख रूपये था तमिल भाषा में फ़िल्म ने 51 करोड़ 5 लाख रूपये की कमाई कर ली थी मलयालम भाषा में फ़िल्म का कलेक्शन 14 करोड़ 80 लाख रूपये था कनाडा भाषा में फ़िल्म ने 7 करोड़ 50 लाख रूपये कमा लिए थे.
और कुल मिलाकर 11 दिनों में ये फ़िल्म पूरे इंडिया के अंदर सभी भाषाओं में 919 करोड़ 60 लाख रूपये पूरे इंडिया से नेट कर चुकी थी वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन हो गया था वो 1105 करोड़ रूपये हो गया था ओवरसीज़ से ये फ़िल्म 304 करोड़ रूपये कमा चुकी थी और कुल मिलाकर पूरे वर्ल्ड में ये फ़िल्म 1409 करोड़ रूपये अपने पहले 11 दिनों में कर चुकी है अब उसके बाद आता है फ़िल्म का बारहवां दिन और 12वें दिन फिल्म ने कमाए 31 करोड़ 50 लाख रूपये.
तो इस तरह से फ़िल्म 12 दिनों में 951 करोड़ 10 लाख रूपये पूरे इंडिया से नेट कर चुकी हैं तेलुगु भाषा में फ़िल्म की टोटल कमाई 12 दिनों की 290 करोड़ 95 लाख रूपये हो गई है हिंदी भाषा में फ़िल्म का कलेक्शन 12 दिनों का 585 करोड़ रूपये हो गया है तमिल भाषा में फ़िल्म ने 52 करोड़ 45 लाख रूपये कमा लिए है मलयालम भाषा में फ़िल्म की कमाई 15 करोड़ रूपये हो चुकी है कनाडा भाषा में फ़िल्म ने 7 करोड़ 70 लाख रूपये कमा लिए है तो इस तरह से फ़िल्म का 12 दिनों का जो टोटल कलेक्शन है सभी भाषाओं में पूरे इंडिया से वो 951 करोड़ 10 लाख रूपये हो चुका है.
Allu Arjun की Pushpa 2 के Box Office Collection ने इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया है
वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन है वो लगभग 1145 करोड़ रूपये हो चुका है ओवरसीज़ से ये फ़िल्म 315 करोड़ रूपये कमा रही है और कुल मिलाके फ़िल्म की 12 दिनों की यानी की कल तक की कमाई मंडे तक की कमाई 1460 करोड़ रूपये हो जाएगी जी हाँ 1460 करोड़ रूपये अपने पहले 12 दिनों में अभी तक बाहुबली 2 का जो नंबर लगने वाला है ना वो देखने वाली बात होगी अब फ़िल्म का आज 13वां दिन है आज ये 13वें दिन फ़िल्म यानी की आज अपने दूसरे ट्यूसडे को कम से कम 25 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई आज पूरे इंडिया से नेट करेगी.
13 दिनों में फ़िल्म का जो टोटल कलेक्शन है पुष्पा 2 द रूल का वो लगभग इंडिया के अंदर 976 करोड़ रूपये के आसपास हो जाएगा तो वहीं फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में कम से कम आज 1500 करोड़ रूपये के आंकड़े को पार कर लेगी और ये फ़िल्म 13 दिनों में 15 करोड़ 10 लाख रूपये से ज्यादा की कमाई करती हुई आपको नजर आएगी जो कि एक काबिलेतारीफ और ऐतिहासिक कमाई है लेकिन फिर भी आपको पुष्पा 2 द रूल कैसी लगी हमें कॉमेंट में जरूर बताएं.