साल खत्म होने को आ चुका है लेकिन अल्लू अर्जुन के अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करती जा रही है और ऐसा लग रहा है की 2025 की शुरुआत में भी बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से पुष्पा 2 का ही राज़ रहेगा जी हाँ आपको बता दे कि मेगा ब्लॉकबस्टर पुष्पा 2 को सिनेमाघरों में अब चार हफ्ते कंप्लीट होने को आ चुके हैं लेकिन फिर भी इस फ़िल्म की कमाई की जो रफ्तार है वो थमने का नाम नहीं ले रही तो आज हम आपको बताएंगे पुष्पा 2 के 27 दिनों के टोटल वर्ल्डवाइट कलेक्शन के बारे में.
तो अल्लु अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 जिस फ़िल्म को सिनेमाघरों में अब हो चुके हैं 27 दिन और ये 27 दिनों के अंदर इंडिया में तो ताबड़तोड़ कमाई की, साथ ही साथ इस फ़िल्म का विदेशों का कलेक्शन भी पूरी तरह से धमाकेदार रहा. जी हाँ आपको बता दें कि पुष्पा 2 रिलीज हुई है तब से लगाकर हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नए इतिहास बनाती रही फिर वो चाहे ओपनिंग डे का रिकॉर्ड हो पहले हफ्ते की कमाई हो, दो हफ्तों की कमाई हो, तीन हफ्तों की कमाई हो हर बार इस फ़िल्म के कलेक्शन में इंडिया की जितनी भी फ़िल्में हैं उन सभी को पछाड़ दिया है.
- थंडेल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, नागा चैतन्य | Thandel Advance Booking Collection
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 14
- विदामुयारची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 1
हालांकि कल इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में चार हफ्ते कंप्लीट हो जाएंगे और परसों से इस फ़िल्म का पांचवा हफ्ता शुरू हो जाएगा लेकिन फिर भी इस फ़िल्म की कमाई पूरी तरह से धमाकेदार आने की उम्मीद है आपको बता दें कि कल ही फर्स्ट जनवरी और कल के हॉली डे के दिन भी ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बहुत बड़ा कलेक्शन करेगी हालांकि इस वक्त बात की जाए इस फ़िल्म के आज तक के यानी की 27 दिनों की टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले मैं आपको बता देती हूँ इसके हिंदी कलेक्शन उसके बाद हम जानेगे अलग अलग एरिया के वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन.
तो अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का 27 दिनों में टोटल हिंदी नेट कलेक्शन है वो 781 करोड़ रूपये का हो रहा है तो हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 927 करोड़ रूपये हुआ है लेकिन अब अगर बात करें पुष्पा 2 के सभी के कलेक्शन के बारे में तो यहाँ पर तो पुष्पा 2 के सबसे ज्यादा कमाई तो हिंदी वर्जन सर है इसके अलावा फ़िल्म में अपने ओरिजिनल लैंग्वेज यानी तेलुगू में भी आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से काफी बढ़िया कमाई के साथ ही साथ फ़िल्म को कर्नाटक में भी अच्छा कलेक्शन मिला और तमिलनाडु में भी फ़िल्म की कमाई काफी बेहतरीन रही.
लेकिन सबसे ज्यादा फ़िल्म को धोखा मिला केरला से क्योंकि कहीं ना कहीं इस फ़िल्म के जो केरला के कलेक्शन है ना वो पूरी तरह से निराश करने वाले रहे जी हाँ अगर बात करें यहाँ पर के सभी भाषाओं के वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन के बारे में तो पुष्पा 2 का जो 27 दिनों का ऑल इंडिया का ग्रोस कलेक्शन है सभी भाषाओं से वो हुआ हैं 1520 करोड़ रूपये का, जी हाँ फिल्म इंडिया ग्रॉस कलेक्शन ही 1520 करोड़ रूपये का कर चुकी है जबकि इस फ़िल्म ने ओवरसीज मार्केट यानी कि विदेशों से 270 करोड़ रूपये कमाए हैं.
अब इसके जो ओवरसीज़ के थिएट्रिकल राइट्स है वो 120 करोड़ में बिके थे इस हिसाब से ये फ़िल्म विदेशों में भी डबल ब्लॉकबस्टर साबित हो गई इसी के साथ अगर टोटल जोड़े तो पुष्पा 2 ने अभी तक यानि 27 दिनों में दुनिया भर में 1790 करोड़ रूपये कमाए हैं जी हाँ पुष्पा 2 दुनियाभर में 1790 करोड़ के रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी है तो कल है फर्स्ट जनवरी यानी की बहुत बड़ी कमाई इस फ़िल्म को कल भी मिलने की उम्मीद है तो कल तक ये फ़िल्म दुनियाभर में बाहुबली टू का जो लाइफ टाइम ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड है 1811 करोड़ रूपये.
उसे भी क्रोस कर सकती है हालांकि बाहुबली 2 का कलेक्शन कल क्रॉस हो या परसों लेकिन इतना कन्फर्म है की पुष्पा 2 की कमाई कल यानी की 28वें दिन दुनिया भर में 1800 करोड़ रूपये की हो जाएगी तो यहाँ पर पुष्पा 2 तो बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी है अब देखना ये है की इस फ़िल्म का जो फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो आखिर कहाँ तक जाता है वैसे आपको क्या लगता है पुष्पा 2 का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना होगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं.