पिछले महीने अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करके सिनेमा के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे और आज भी ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन कर रही है आज हम बात करेंगे फ़िल्म पुष्पा 2 के 37 दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो 500 करोड़ के बजट में बनी फ़िल्म पुष्पा 2 जिस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है सुकुमार सर ने और इस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे है अल्लु अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल.
बताना चाहूंगी की पुष्पा 2 को 5 दिसंबर को हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ बंगाली छह भाषाओं में दुनिया भर के अंदर 12,000 स्क्रीन पर रिलीज किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती तीन चार हफ्तों तक पूरी तरह से ऐतिहासिक कमाई की लेकिन जैसे जैसे नई फ़िल्में रिलीज होती गई यहाँ पर पुष्पा 2 की स्क्रीन्स भी कम कर होती चली गई लेकिन आपको बता दें कि आज से पुष्पा 2 के पास जो स्क्रीन्स है वो काफी कम हो गई है.
- छावा फर्स्ट डे एडवांस बुकिंग रिपोर्ट | Chhaava First Day Advance Booking Report
- थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Thandel Box Office Collection Day 4
- सनम तेरी कसम री-रिलीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Sanam Teri Kasam Re-release Box Office Collection Day 4
जी हाँ इस वक्त पुष्पा 2 की सभी भाषाओं के टोटल सिर्फ 400 से 500 बची है क्योंकि आप सब जानते हैं कि गेमचेंजर रिलीज हो गई जिसके चलते पुष्पा 2 की स्क्रीन से हिंदी में भी कम कर दी गई साथ ही साथ जो यहाँ पर पुष्पा 2 का जो मेन मार्केट था तेलुगू स्टैटस वहाँ पर तो ये फ़िल्म पूरी तरह से लगभग आउट हो गई जिसके चलते अब पुष्पा 2 की जो कमाई है वो दिन पे दिन काफी कम हो जाएगी लेकिन बात कर ली जाये पुष्पा 2 के अब तक के यानि की 37 दिनों के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
तो सबसे पहले मैं आपको बता देता हूँ इस फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन उसके बाद जानेगे सभी भाषाओं के वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन के आपको बता दें कि अल्लु अर्जुन की पुष्पा 2 ने पहले हफ्ते में 433 करोड़ 50 लाख रूपये का हिंदी नेट कलेक्शन किया था और ये फ़िल्म इंडियन सिनेमा की पहली ऐसी फ़िल्म बनी थी जिसने पहले हफ्ते में हिंदी मार्केट से 400 करोड़ रूपये से ज्यादा का कलेक्शन किया हालांकि फ़िल्म को दूसरे हफ्ते में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स से मिला.
और फ़िल्म का दूसरे हफ्ते का हिंदी कलेक्शन 199 करोड़ रूपये का रहा वहीं तीसरे हफ्ते में भी गजब की पकड़ बनाकर रखी और पुष्पा 2 का तीसरे हफ्ते में 107 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का हिंदी नेट कलेक्शन निकलकर आया वहीं चौथे हफ्ते में पुष्पा 2 ने 56 करोड़ 25 लाख रूपये की कमाई हिंदी मार्केट से की, हालाँकि पांचवां हफ्ता आते आते पुष्पा 2 के पास जो स्क्रीन से और भी कम हो गई थी जिसके चलते पांचवें हफ्ते में पुष्पा 2 का जो हिंदी नेट कलेक्शन है वो सिर्फ 24 करोड़ 87 लाख रूपये का रहा.
अब अगर टोटल जोड़े तो यहाँ पर पुष्पा 2 ने अभी तक टोटल हिंदी नेट कलेक्शन 821 करोड़ 37 लाख रूपये का कर लिया है वहीं हिंदी ग्रोस कलेक्शन 973 करोड़ 32 लाख रूपये हुआ है अब आपको बता दें कि इस फ़िल्म के हिंदी थियेट्रिकल राइट्स है वो 200 करोड़ में बिके थे और फ़िल्म ने हिंदी मार्केट में 970 करोड़ रूपये से भी ज़्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया यानी की ये फ़िल्म हिंदी वर्जन में महा मेगा ब्लॉकबस्टर बन गई वहीं आपको बता दें कि के साउथ लैंग्वेजेस से भी काफी तगड़े कलेक्शन निकलकर आये.
और आपको बता दें कि हिंदी के अलावा यहाँ पर पुष्पा 2 की जो बाकी भाषाओं का ग्रोस कलेक्शन है इंडिया में, वो 605 करोड़ 28 लाख रूपये का रहा इसी के साथ पुष्पा 2 का जो ऑल इंडिया ग्रोस कलेक्शन है सभी भाषाओं में, वो 1578 करोड़ 60 लाख रूपये का हो चुका है वहीं आपको बता दें कि इस फ़िल्म का जो ओवरसीज़ कलेक्शन है यानी की विदेशी कमाई वो 274 करोड़ 21 लाख रूपये की हो चुकी है.
इसी के साथ पुष्पा 2 का जो अब तक का वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन होता है वो हो चुका है 1852 करोड़ 81 लाख रूपये, जी हाँ पुष्पा 2 दुनियाभर में 1852 करोड़ रूपये भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है लेकिन अब फ़िल्म के कलेक्शन काफी ज्यादा डाउन हो चुके है क्योंकि गेमचेंजर भी रिलीज हो चुकी हैं अब देखते है की की कमाई अब आगे और कहाँ तक जाती है