अल्लु अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 को आज बॉक्स ऑफिस पर 45 दिन पूरे हो रहे हैं और ये फ़िल्म अपने 45 दिनों में कितने करोड़ का कलेक्शन कर रही है इस बारे में आज हम बात करेंगे तो सुकुमार सर के डायरेक्शन में बनी मेगा बजट फ़िल्म पुष्पा 2 में अल्लु अर्जुन के साथ में रश्मिका मंदाना और फहाद फ़ाज़िल देखने को मिल रहे हैं बता दें कि यहाँ पर पुष्पा 2 को सिनेमाघरों में इस वक्त सातवाँ हफ्ता चल रहा है.
और आपको जानकर हैरानी होगी कि यहाँ पर पुष्पा 2 के सातवें हफ्ते के कलेक्शन कहीं ना कहीं बॉलीवुड की इस हफ्ते और पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों के कलेक्शन से काफी ज्यादा बेहतर है मतलब की पुष्पा 2 डेढ़ महीने पुरानी फ़िल्म और ये फ़िल्म इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों से भी ज्यादा कमाई कर रही है हालांकि इसके पीछे सबसे बड़ा रीज़न तो ये है की अल्लू अर्जुन का स्टारडम और दूसरा इस फ़िल्म के सातवें हफ्ते में आते ही इस फ़िल्म का एक्सटेंड वर्जन रिलीज का चुका है.
- बैडएस रविकुमार एडवांस बुकिंग 1 दिन | Badass Ravikumar Advance Booking Day 1
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 13
- विदामुयारची एडवांस बुकिंग कलेक्शन | Vidaamuyarchi Advance Booking Collection
जहाँ पर ऑडियंस को 20 मिनट के एक्स्ट्रा फुटेज देखने को मिल रही है और कहीं ना कहीं मेकर्स का ये दांव अच्छा चल गया है जिससे के चलते यहाँ पर पुष्पा 2 अपने सातवें हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करती जा रही है जी हाँ आपको बता दें कि 500 करोड़ के बजट में बनी जिसे हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम और टोटल छह भाषाओं में रिलीज किया था और इस फिल्म को सिनेमाघरों में अब हो चुके हैं 45 दिन यानी की डेढ़ महीना.
और बात की जाए इस फ़िल्म के अब तक के यानी कि 45 दिनों की सभी के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें की अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने शुरुआती 43दिनों में 1338 करोड़ रुपये का इंडिया नेट कलेक्शन सभी भाषाओं से किया था वहीं फ़िल्म ने अपने 44वें दिन भी 1 करोड़ 50 लाख रूपये की कमाई सभी भाषाओं से की हालांकि बाद की जाए आज यानी कि 45वें दिन की तो आपको बता दें कि 45वें दिन भी यहाँ पर पुष्पा 2 को सैटरडे होने की वजह से एक अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिल चुकी है.
और ये फ़िल्म आज यानी कि 45वें दिन 2 करोड़ रूपये की कमाई सभी भाषाओं से इंडियन मार्केट में कर रही है इसी के साथ पुष्पा 2 का 45 दिनों के अंदर ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 1341 करोड़ 50 लाख रूपये का हो चुका है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 1596 करोड़ 29 लाख रूपये, बता दें कि फ़िल्म का जो अब तक का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो 1872 करोड़ 50 लाख रूपये का हो गया है.
जी हाँ फिल्म दुनियाभर में 1872 करोड़ 50 लाख रूपये की शानदार कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर ऑलटाइम मेगा ब्लॉकबस्टर बन चुकी है अब कल है संडे तो डेफिनेटली यहाँ पर कलेक्शन में कल भी एक बड़ा उछाल देखने को मिलेगा तो अब देखते हैं पुष्पा 2 कहाँ पे जाकर रुकती है और फ़िल्म का फाइनल कलेक्शन कितना होता है वैसे आपको क्या लगता है पुष्पा 2 का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना होगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं.