सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 ने सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करके अब तक के सारे बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है जैसा कि आप सभी को पता होगा फ़िल्म का आज सिनेमाघरों में 17वां दिन है यानी की फ़िल्म का आज तीसरा सैटरडे है और आज एक बार फिर से ये फ़िल्म पूरी दुनिया के अंदर हाउसफुल नजर आ रही है तो आज हम बात करने वाले हैं फ़िल्म पुष्पा 2 के 17 दिन के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
ऐश्वर्या राय ने किया पति अभिषेक बच्चन संग डांस, बेटी आराध्या के फंक्शन में झूमीं बच्चन बहू!
साथ ही इसका कंपैरिजन करेंगे फ़िल्म बाहुबली टू के 17 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ, और जानेगे इन दोनों ही फिल्मों में से कौन सी फ़िल्म ने अपने 17 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी है तो सबसे पहले बात करते हैं बाहुबली 2 फ़िल्म की, बाहुबली 2 वो फ़िल्म है जिसको जिंदगी भर भुलाया नहीं जा सकता है साल 2018 में ये फ़िल्म रिलीज हुई थी और फ़िल्म का इतना बड़ा रिकॉर्ड भी साल 2025 आ चुका है लेकिन अभी तक ये रिकॉर्ड टूटा नहीं है लेकिन कही ना कही पुष्पा 2 ने जो कहर बरपा रखा है पूरी उम्मीद है कि बाहुबली टू का रिकॉर्ड तो टूट ही जायेगा.
अब बाहुबली टू की अगर हम बात करें तो एसएस राजमौली के डायरेक्शन में ये फ़िल्म बनी थी जिसमें प्रभास, राणा दग्गुबती, तमन्ना और अनुष्का शेट्टी अहम किरदारों में थे फ़िल्म का बजट तो काफी ज्यादा था लेकिन फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के मामले में कोई भी कसर नहीं छोड़ी थीऔ र बाहुबली टू फ़िल्म का जो फर्स्ट डे कलेक्शन था यानी की पहले दिन का दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर वो 217 करोड़ रूपये था लेकिन अगर बात करें हम 17 दिनों की तो आपको याद रहे कि बाहुबली टू फ़िल्म ने सिर्फ 17 दिनों में इंडिया के अंदर 890 करोड़ रूपये का नेट कलेक्शन किया था.
![Pushpa 2 vs Bahubali 2 Box Office Collection Day 17](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/12/Pushpa-2-vs-Bahubali-2-Box-Office-Collection-Day-17.jpg)
और फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन था वो 1240 करोड़ रूपये का था ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमाए थे लगभग 250 करोड़ रूपये और कुल मिलाकर बाहुबली टू अपने पहले 17 दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 1390 करोड़ रूपये कर चुकी थी जी हाँ आपको याद रहे बाहुबली 2 फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन था 17 दिनों का वो 1390 करोड़ रूपये था लेकिन आइये अब बात करते हैं अल्लू अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 द रुल की, तो इस फिल्म ने ने सिनेमाघरों में वो भीड़ वो रौनकें जमा कर रखी है कि फ़िल्म का क्रेज इस कदर है कि भाई अभी भी ये फ़िल्म पूरी तरह से हाउसफुल चल रही है.
आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूँ कि पुष्पा 2 फ़िल्म का जो बजट है वो 400 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का है सुकुमार के डायरेक्शन में ये फ़िल्म बनी थी जिसने अपने पहले दिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 294 करोड़ रूपये की कमाई करके इतिहास रचा था और इंडियन हिस्ट्री की ये पहले दिन कमाई करने के मामले में सबसे बड़ी फ़िल्म बनी थी उसके बाद पुष्पा 2 फ़िल्म का जो 10 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन था वो काबिलेतारीफ नहीं बल्कि के ऐतिहासिक था जी हाँ अपने पहले 10 दिनों में ये फ़िल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1292 करोड़ रूपये करने में कामयाब रही थी.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 17
वहीं फ़िल्म ने 11 दिनों में दुनियाभर में 1409 करोड़ रूपये ऑफिशियली कमा लिए थे उसके बाद 12वें दिन की कमाई भी शानदार रही थी उसके बाद फ़िल्म का 13वाँ दिन भी एकदम बेहतरीन रहा था लेकिन अगर मैं बात करूँ तो इनके 14 दिनों के ऑफिशियल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो अपने पहले 14 दिनों में फ़िल्म पुष्पा 2 द रूल ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ऑफिशियली 1508 करोड़ रूपये कर चुकी थी जी हाँ 1508 करोड़ रूपये अब बाहुबली 2 का तो यहाँ पर पूरी तरह से खत्म कर दिया था अपने पहले 14 दिनों में ही.
क्योंकि 17 दिनों की कमाई हैं बाहुबली टू की 1390 करोड़ रूपये लेकिन यहाँ तो पुष्पा 2 ने 14 दिनों में ही 1508 करोड़ रूपये कर दिए थे अब यहाँ पे बात करूं अगर 17 दिनों की तो 17 दिन जब तक पुष्पा 2 के होंगे तो ये फ़िल्म 1600 करोड़ रूपये का आंकड़ा भी पार कर देगी यानी की पुष्पा 2 ब्रांड नहीं बल्कि रक महाब्रांड है और ये इतनी बड़ी फ़िल्म बनेगी की इंडियन हिस्ट्री की ये सबसे बड़ी फ़िल्म बनने वाली हैं बहुत ही जल्द, लेकिन फिर भी आपको क्या लगता है की क्या लाइफ टाइम में ये फ़िल्म 2000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करेगी कमेंट में जरूर बताएं.