आज हम बात करने वाले हैं बाहुबली 2 और पुष्पा 2 के 26वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में और जानेंगे कि दोनों फिल्मों में से किस फ़िल्म ने बाजी मारी तो सबसे पहले जानते हैं बाहुबली 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दूँ कि इस फ़िल्म को दुनियाभर में लगभग 9000 स्क्रीन के साथ 28 अप्रैल 2017 में रिलीज किया गया था इस फ़िल्म ने अपने पहले दिन हिंदी वर्जन में 41 करोड़ का कलेक्शन किया था तो 511 करोड़ का लाइफटाइम नेट कलेक्शन किया था फिल्म ने ऑल इंडिया में अपने पहले दिन में 121 करोड़ का कलेक्शन किया था.
इस फ़िल्म ने इंडिया में 1031 करोड़ का लाइफटाइम नेट कलेक्शन किया था तो 1430 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था फिल्म ने ओवरसीज में लगभग 381 करोड़ का कलेक्शन किया था अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 1811 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था आपको बता दूँ कि फ़िल्म का बजट तकरीबन 250 करोड़ था और ये फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में भी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी ये फ़िल्म हिंदी की और तेलुगु की उस साल की नंबर वन हांइयेस्ट ग्रोसिंग फ़िल्म भी रही थी.
- बैडएस रविकुमार टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन | Badass Ravikumar Total Advance Booking Collection
- थंडेल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, नागा चैतन्य | Thandel Advance Booking Collection
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 14
वहीं बात करें इस फ़िल्म के आइएमडीबी रेटिंग की तो इस फिल्म को 8.2 रेटिंग मिले हैं अब जान लेते हैं पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन हिंदी वर्जन में 70 करोड़ के कलेक्शन किया था तो अपने पहले वीकेंड में 285 करोड़ 20 लाख के कलेक्शन किया था अपने पहले हफ्ते में 422 करोड़ 62 लाख का, दूसरे हफ्ते में 190 करोड़ 66 लाख का और अपने तीसरे हफ्ते में 100 करोड़ 13 लाख का कलेक्शन किया था वहीं फिल्म ने अपने 23वें दिन में 6 करोड़ 32 लाख का , 24वें दिन में 9 करोड़ 45 लाख का और अपने 25वें दिन में यानि संडे के दिन में लगभग 12 करोड़ के कलेक्शन किया है.
जिससे इस फिल्म का 25 दिनों में टोटल हिंदी नेट कलेक्शन 741 करोड़ 18 लाख हो चुका हैं तो ऑल इंडिया में इस फ़िल्म ने अपने पहले दिन 176 करोड़ 80 लाख का कलेक्शन किया था तो अपने पहले वीकेंड में 532 करोड़ 65 लाख कलेक्शन किया था अपने पहले हफ्ते में 726 करोड़ 34 लाख का, दूसरे हफ्ते में 255 करोड़ 56 लाख का और अपने तीसरे हफ्ते में 123 करोड़ 73 लाख का कलेक्शन किया था वहीं फिल्म ने अपने 23वें दिन में 8 करोड़ 30 लाख का 24वें दिन में 11 करोड़ 80 लाख का और अपने 25वें दिन में यानि संडे के दिन में लगभग 15 करोड़ का कलेक्शन किया है.
जिससे इस फ़िल्म का 25 दिनों का टोटल इंडिया नेट कलेक्शन 1140 करोड़ 73 लाख हो चुका है तो टोटल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 1358 करोड़ हो चुके हैं फिल्म ने ओवरसीज़ में लगभग 258 करोड़ के कलेक्शन किया है अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म का 25 दिनों का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1616 करोड़ हो चुके हैं आपको बता दें कि फ़िल्म का टोटल थियेट्रिकल बजट लगभग 600 करोड़ है और ये फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस में अब तक के कलेक्शन के हिसाब से ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.
तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में सुपरहिट साबित हुई है वहीं बात करें इस फ़िल्म के आईएमडीबी रेटिंग की तो इस फिल्म को 6.4 रेटिंग मिले हैं बात करें इस फिल्म के 26वें दिन की कलेक्शन की तो ये फिल्म अपने 26वें दिन में हिंदी वर्जन में 4 से 6 करोड़ की रेंज में कलेक्शन करने वाली है तो ऑल इंडिया में लगभग 7 से 9 करोड़ के रेंज में कलेक्शन करने वाली है आपको बता दूँ कि बाहुबली 2 ने अपने 26 वें दिन में हिंदी बॉक्स ऑफिस में 2 करोड़ 80 लाख का कलेक्शन किया था तो ऑल इंडिया में 5 करोड़ 40 लाख का कलेक्शन किया था.
अगर बाहुबली 2 और पुष्पा 2 के इंडिया फुटफाल्स को कंपेयर करें तो बाहुबली टू का फुटफाल्स 10 करोड़ से भी ज्यादा का था जबकि पुष्पा 2 का अब तक का फुटफाल्स लगभग 5 करोड़ 60 लाख हुआ है जिनको नहीं पता फुटफाल्स मने क्या होता है तो उनको बता दूँ फुटफॉल्स मतलब फिल्म के कितने टिकट्स बिके थे पुष्पा 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस में बाहुबली 2 के लाइफटाइम नेट कलेक्शन को क्रॉस कर लिया है लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में अभी भी ये फ़िल्म पीछे है बाहुबली 2 का जैसे रिकॉर्ड ब्रेकिंग फुटफॉल्स है.
उस हिसाब से ये फ़िल्म अगर अभी रिलीज होती तो उस हिसाब से इस फ़िल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही 2000 करोड़ से ज्यादा का रहता पुष्पा 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस में बाहुबली 2 के लाइफ टाइम नेट कलेक्शन को क्रॉस कर लिया है इसके बावजूद भी पुष्पा 2 का इंडियन फुटफाल्स बाहुबली 2 से आधा है तो आपको इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फ़िल्म सबसे ज्यादा पसंद आई है हमें कमेंट करके जरूर बताएं.