आज हम बात करने वाले हैं 2025 की पहली सुपरहिट बॉलीवुड फ़िल्म स्काई फोर्स के 14 दिनों में टोटल कलेक्शन के बारे में तो फिल्म स्काई फोर्स जिस फ़िल्म में हमे देखने को मिले थे सुपरस्टार अक्षय कुमार और उनके साथ नजर आए थे वीर पहाड़िया, निमरत कौर और साथ में थी सारा अली खान बताना चाहूंगी यहाँ पर सुपर स्टार अक्षय कुमार की फ़िल्म स्काई फोर्स को सिनेमाघरों में आप कंप्लीट हो चुके हैं 14 दिन यानी की दो हफ्ते फ़िल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन तो पूरी तरह से धमाकेदार था वहीं फ़िल्म को दूसरे हफ्ते में देवा जैसी एक बड़ी फ़िल्म से कॉम्पिटिशन मिला.
फ़िल्म की स्क्रीन कम हो गई फिर भी फ़िल्म ने दूसरे हफ्ते में धुआंधार कमाई की हालांकि पूरी उम्मीदें है कि स्काई फोर्स का कल से तीसरा हफ्ता शुरू होगा और शायद ये फ़िल्म तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर एक शानदार कमाई करेगी क्योंकि फ़िल्म को जो रिव्युस मिले थे वो पूरी तरह से पॉज़िटिव रहे और हर किसी ने इस फ़िल्म को पसंद किया मूवी की कहानी हो एक्शन हो अक्षय कुमार की परफॉर्मेन्स हो हर चीज़ स्काई फोर्स में पूरी तरह से कमाल की रही इसी वजह से कही ना कही स्काई फोर्स अक्षय कुमार के कैरिअर के लिए एक कमबैक फ़िल्म साबित रही.
- थंडेल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, नागा चैतन्य | Thandel Advance Booking Collection
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 14
- विदामुयारची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 1
और अब तो ऐसा लगता है कि स्काई फोर्स के बाद अक्षय कुमार की जितनी भी फ़िल्में हैं जैसे जॉली एलएलबी 3, हाउसफुल 5 आखिर ये सब फ़िल्में तो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनेगी लेकिन इस वक्त अगर बात की जाए स्काई फोर्स के अब तक के यानी के 14 दिनों की वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में आपको बता दें कि सुपरस्टार अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने 12 दिनों के अंदर ही 123 करोड़ 31 लाख रूपये का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन कर लिया था.
वहीं इस फ़िल्म ने कल यानी की अपने 13वें दिन भी 1 करोड़ 68 लाख रुपये की कमाई इंडिया बॉक्स ऑफिस पर की हालाँकि फ़िल्म को जो आज ओक्यूपेंसी मिली है वो कल के मुकाबले फिर से एक बार ड्रॉप हो चुकी है और फ़िल्म को मॉर्निंग वाले शोज में कही ना कही कल से थोड़ा कम रिस्पॉन्स मिला है साथ ही साथ आफ्टरनून, इवनिंग और नाईट शोज की बुकिंग भी थोड़ी कम है तो जो अभी तक आई है उसके मुताबिक स्काई फोर्स अपने 14वें दिन 1 करोड़ 50 लाख रूपये का इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है.
इसी के साथ स्काई फोर्स का शुरुआती 14 दिनों के अंदर ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 126 करोड़ 49 लाख रूपये का हो चुका है जबकि इंडिया ग्रोस 150 करोड़ 42 लाख रूपये, जी हाँ स्काई फोर्स ने ग्रॉस कलेक्शन के मामले में इंडिया में ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया वहीं अगर बात की जाये वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो स्काई फोर्स का जो अब तक का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो 163 करोड़ 74 लाख रूपये का हो चुका है.
तो फ़िल्म ने दो हफ्ते में दुनिया भर में पूरी तरह से शानदार कमाई की और फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट भी बन चुकी है अब देखते है कल से ये फ़िल्म तीसरे हफ्ते में कदम रखेगी तो तीसरे हफ्ते में इस फ़िल्म की कमाई किस तरह से निकल के आती है वैसे आपको क्या लगता है स्काई फोर्स का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ तक पहुँच पायेगा या नहीं हमे कॉमेंट में जरूर बताएं.