आज हम बात करेंगे अक्षय कुमार की फ़िल्म स्काई फोर्स के 24 दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो सुपरस्टार अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर की फ़िल्म स्काई फोर्स जिस फ़िल्म को सिनेमाघरों में अब हो चुके हैं 24 दिन और आपको बता दें की इस फ़िल्म ने 24 दिनों के अंदर हिंदुस्तान में तो तगड़ी कमाई की साथ ही साथ इस फ़िल्म का विदेशों का कलेक्शन भी पूरी तरह से धमाकेदार रहा है.
इसे भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection Day 3, Vicky Kaushal, Rashmika Mandana
और फाइनली ये फ़िल्म अक्षय कुमार के लिए एक सक्सेस फ़िल्म बन गई जी हाँ इसके पहले अक्षय कुमार की जितनी भी फ़िल्में रिलीज हुई थी लगभग बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से डूब गयी थी लेकिन फाइनली स्काई फोर्स अक्षय कुमार के लिए एक कमबैक फ़िल्म साबित रही क्योंकि फ़िल्म का बजट तो सिर्फ 80 करोड़ रूपये का था लेकिन इस फ़िल्म ने अभी तक दुनिया भर में जो कमाई की वो बजट से दुगुनी से भी ज्यादा हो चुकी है.
अगर बात करे स्काई फोर्स के अबतक के यानी की 24 दिनों के टोटल के बारे में तो इस फ़िल्म ने शुरुआती 21 दिनों में 134 करोड़ 15 लाख रूपये का इंडिया नेट कलेक्शन किया था वहीं 22वें दिन कमाए थे 46 लाख रूपये और 23वें दिन 63 लाख रूपये हालांकि आज संडे होने की वजह से कही ना कही कल के मुकाबले इस फ़िल्म को जो ओक्यूपेंसी मिली है वो काफी बेहतर है और ये फ़िल्म 24वें दिन 80 करोड़ रूपये कमा रही है.

इसी के साथ स्काई फोर्स का शुरुआती 24 दिनों में इंडिया नेट कलेक्शन 136 करोड़ 4 लाख रूपये का हो चुका है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 161 करोड़ 85 लाख रूपये बता दूँ कि फिल्म का जो अब तक का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो 177 करोड़ 9 लाख रूपये का हुआ है तो फिल्म का बजट 80 करोड़ रूपये और फ़िल्म ने दुनियाभर में 177 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई की यानी की अक्षय कुमार की स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट फ़िल्म बन चुकी है.