फाइनली नागा चैतन्य की फ़िल्म थंडेल को आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दिया गया है और ये फ़िल्म आज अपने फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की ओपनिंग ले रही है और कितनी स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है इस बारे में हम आज बात करेंगे तो एक्शन ड्रामा रोमेंटिक फ़िल्म थंडेल जिस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है चंदू मोंटेटो ने और इस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे है नागा चैतन्य, साई पल्लवी. बताना चाहूंगी ये एक तेलुगु फ़िल्म है लेकिन इस फ़िल्म को तमिल और हिंदी में भी रिलीज किया है.
फ़िल्म का बज रिलीज होने से पहले काफी तगड़ा था जिसके चलते इस फ़िल्म को आज रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर काफी सानदार रिस्पॉन्स मिला है आपको बता दें कि फ़िल्म को हिंदी वर्जन में अच्छे खासे शोज मिल चुके हैं लेकिन हिंदी वर्जन में इस फ़िल्म की ऑक्यूपेंसी उतनी खास नहीं है बट तेलुगु वर्जन में फ़िल्म को पूरी तरह से धमाकेदार रिसपॉन्स से मिला है अगर बात की जाए इस फ़िल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन की, उससे पहले आपको बता देते है इसका बजट स्क्रीन काउंट और रिकवरी.
- विदामुयारची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 2
- थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन | Thandel Box Office Collection Day 1
- देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन | Deva Box Office Collection Day 8
तो आपको बता दें कि इस फ़िल्म को दुनियाभर में सभी भाषाओँ में 2100 स्क्रीन पर रिलीज किया है और फ़िल्म का बजट है लगभग 90 करोड़ रूपये, अब इस फ़िल्म के जो डिजिटल राइट्स है वो भी के हैं 35 करोड़ में, वही सैटेलाइट राइट्स 10 करोड़ में साथ ही साथ इसके हिंदी राइट्स भी 8 करोड़ में बिक चुके थे तो इस फ़िल्म के मेकर्स ने इसके डिजिटल सैटेलाइट म्यूजिक राइट और हिंदी डबिंग बेचकर 60 करोड़ की रिकवरी तो फ़िल्म को रिलीज करने से पहले ही कर ली थी अब बात करे फर्स्ट डे कलेक्शन की, तो आपको बता दें कि फ़िल्म को इंडिया में तो शानदार रिस्पॉन्स मिला.
साथ ही साथ विदेशों में भी ये फ़िल्म नागा चैतन्य का कैरिअर की हाइएस्ट ओपनर फ़िल्म बनने को तैयार है जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक थंडेल फ़िल्म अपने पहले दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 17 करोड़ की रेंज में कर रही है जो की एक तरह से देखा जाए तो काफी बढ़िया कमाई है अब देखते हैं आने वाले दिनों में इस फ़िल्म के कलेक्शन में कितना ग्रोथ देखने को मिलेगा और ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है या सुपरहिट, वैसे अगर आपने फ़िल्म देखी है तो आपको फ़िल्म कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं.