आज हम बात करेंगे इस हफ्ते रिलीज हुई तेलुगू फ़िल्म थंडेल के तीन दिनों के इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो रोमेंटिक एक्शन ड्रामा फ़िल्म थंडेल एक तेलुगु फ़िल्म है लेकिन फ़िल्म को तेलुगु के अलावा तमिल और हिंदी में भी डब करके रिलीज किया और इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में आज है तीसरा दिन, बताना चाहूंगी इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है चंदू मोंतेती और इस फ़िल्म में नागा चैतन्य साई पल्लवी हमें देखने को मिल रहा है.
अब ये फ़िल्म नागा चैतन्य के कैरियर की बिग्गेस्ट ओपनिंग लेने में कामयाब रही और फ़िल्म को जो रिव्युज मिले वो भी पूरी तरह से पॉज़िटिव थे जिसके चलते फ़िल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन तो पूरी तरह से शानदार रहे हो वहीं तीसरे दिन फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर फिर से एक ग्रोथ देखने को मिल चुकी है हालांकि बात कर ली जाए फ़िल्म के तीनों भाषाओं के वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि थंडेल फ़िल्म ने रिलीज होते ये पहले दिन 11 करोड़ 83 लाख रूपये का नेट कलेक्शन सभी भाषाओं से किया था.
- दृश्यम 3 आधिकारिक टीज़र अपडेट, अजय देवगन | Drishyam 3 Official Teaser Update
- मेरे हस्बैंड की बीवी मूवी रिव्यू, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह | Mere Husband Ki Biwi Movie Review
- मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 2
वहीं दूसरे दिन फ़िल्म की कमाई में अच्छा खासा होल्ड देखने को मिला और वही दूसरे दिन 9 करोड़ 91 लाख रूपये की कमाई इंडिया में की हालांकि बात की जाए आज की तो आपको बता दें कि फ़िल्म को तीसरे दिन जो ओक्यूपेंसी देखने को मिली है वो तो पूरी तरह से पहले दिन से भी बेहतर है जी हाँ आपको बता दें कि इस फ़िल्म का होम मार्केट जो है तेलुगु स्टैटस वहाँ पर फ़िल्म की ऑक्यूपेंसी कहीं ना कहीं पहले दिन से बेहतर है.
लेकिन आउट ऑफ तेलुगू स्टेट से इस फ़िल्म की हालत पहले और दूसरे दिन के मुकाबले आज कोई खास ज्यादा नहीं है तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक थंडेल फ़िल्म अपने तीसरे दिन भी लगभग 11 करोड़ 50 लाख रूपये का इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है इसी के साथ थंडेल फ़िल्म का शुरुआती तीन दिनों के अंदर इन्डिया नेट कलेक्शन 33 करोड़ 24 लाख रूपये का हो चुका है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 39 करोड़ 55 लाख रूपये.
बता दें फ़िल्म ने विदेशों में भी 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया और फ़िल्म ने अब तक का ओवरसीज़ ग्रोस कलेक्शन 10 करोड़ 23 लाख रुपये हुआ है इसी के साथ थंडेल मूवी का तीन दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 49 करोड़ 58 लाख रूपये का हो चुका है तो फ़िल्म ने वीकेंड की कमाई तो लगभग 50 करोड़ के आसपास की कर ली, अब देखते है कल से वीकडेज शुरू होंगे तो ये फ़िल्म किस तरह का होल्ड बना के रखती है.