आज हम बात करेंगे थला अजित कुमार की फ़िल्म विदामुयारची के तीन दिनों के इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो इस हफ्ते रिलीज हुई एक्शन मिस्ट्री थ्रिलर फ़िल्म विदामुयारची जिस फ़िल्म में हमें देखने को मिल रहे हैं थला अजीत कुमार, तृशा कृष्णन, अर्जुन सरजा, वैसे तो ये एक तमिल फ़िल्म है लेकिन इस फ़िल्म को तमिल के अलावा तेलुगु और शायद हिंदी में भी कुछ स्क्रीन पर रिलीज किया है.
अब इस फिल्म ने रिलीज होते ही पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जो कमाई की वो पूरी तरह से कमाल की थी लेकिन फ़िल्म को जो रिव्यूज़ मिले वो उतने अच्छे नहीं रहे जिसके चलते इस फ़िल्म के कलेक्शन में दूसरे दिन एक बड़ा ड्रॉप देखने को मिला और तीसरे दिन तो फ़िल्म की हालत थोड़ी सी बेहतर है जी हाँ वैसे भी आप सबको पता है कि साउथ की फिल्मों का यही रहता है पहले दिन तो बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करती है.
- विदामुयारची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन | Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 3
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 16
- थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Thandel Box Office Collection Day 2
लेकिन दूसरे दिन उन फिल्मों के कलेक्शन आराम से नीचे गिर जाते हैं वैसा ही इस फ़िल्म के साथ भी हुआ हालांकि बात कर ली जाये फ़िल्म के तीन दिनों के सभी भाषाओं की वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि अजीत कुमार सर की फ़िल्म विदामुयारची ने पहले दिन 28 करोड़ 60 लाख रुपये का इंडिया नेट कलेक्शन किया था वहीं दूसरे दिन इस फ़िल्म के कलेक्शन में एक बहुत बड़ा ड्रॉप आया.
और फ़िल्म ने दूसरे दिन 11 करोड़ 32 लाख रुपये की कमाई ऑल इंडिया से की, हालांकि आज सैटर डे है जिसके चलते इस फ़िल्म को कल के मुकाबले आज थोड़ा सा बेहतर रिस्पॉन्स मिला और ये अपने तीसरे दिन लगभग 13 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई इंडिया में कर रही है इसी के साथ विदामुयारची का शुरुआती तीन दिनों के अंदर ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 53 करोड़ 42 लाख रुपये का हो रहा है तो इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 63 करोड़ 56 लाख रुपये.
बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो फिल्म का जो तीन दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन है वो 87 करोड़ 38 लाख रुपये का हो चुका है अब पूरी उम्मीद है की कल है संडे और कल ये फ़िल्म दुनियाभर में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी लेकिन फ़िल्म का बजट दो 250 करोड़ रूपये बताया जा रहा है और फ़िल्म की कमाई जिस तरह से अभी तक हुई है उसे देखकर लगता है की अब देखते हैं कि फ़िल्म का फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बजट इतना हो पाता है या नहीं.