अग्नि पानी तूफ़ान को एक करने आ रहे हैं विक्की कौशल, छावा का ट्रेलर इस दिन करेगा धमाका, एक्टर ने फैंस के साथ जुड़ी डिटेल शेयर की है विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर से जुड़ी अपडेट्स शेयर करते हुए फैन्स को खुश कर दिया है छावा को लेकर फैन्स के बीच गजब का एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर बनी इस फिल्म को देखने का इंतजार अब लोग नहीं कर पा रहे हैं फ़िल्म अगले महीने फरवरी को रिलीज हो रही है इससे पहले एक्टर ने फैन्स के साथ फ़िल्म से जुड़ी डिटेल्स शेयर की.
विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर से जानकारी शेयर करके सबको एक्साइटमेंट का डोज दे दिया है टीजर शेयर करते हुए मेडॉक फिल्म्स ने लिखा है अग्नि भी वो पानी भी वो तूफान भी वो शेर शिवा का छावा है वो, छावा का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज किया जाएगा वही फ़िल्म 14 फरवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी लक्ष्मण उतेकर द्वारा डाइरेक्टेड और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित छावा को एक साहसी योद्धा की इंस्पायर कहानी के रूप में पेश किया जा रहा है जिसने 1681 के एक महान शासनकाल की शुरुआत की थी.
- दृश्यम 3 आधिकारिक टीज़र अपडेट, अजय देवगन | Drishyam 3 Official Teaser Update
- सिकंदर सॉन्ग गुलाब अपडेट, सलमान खान, रश्मिका मंदाना | Sikandar Song Gulaab Update
- बॉर्डर 2 टीज़र ट्रेलर अपडेट, सनी देओल | Border 2 Teaser Trailer Update
फ़िल्म में विक्की शिवाजी महाराज की भूमिका में है फिल्म में उनके साथ को एक्टर रश्मिका मंदाना नजर आने वाली है इसके अलावा फ़िल्म में अक्षय खन्ना भी मेन लीड में होंगे बता दें कि छावा के ट्रेलर अपडेट पर फैन्स तरह तरह के रिऐक्शन भी देने लग गए हैं वही आपको बता दें कि फ़िल्म का ट्रेलर का इंतजार भी किया जा रहा है लोगों का मानना है कि फ़िल्म के ट्रेलर में फ़िल्म से बहुत कुछ देखने को मिलेगा जिसमें विक्की कौशल के लुक से पर्दा उठेगा वहीं रश्मिका मंदाना के कैरेक्टर से भी पर्दा उठेगा.
फ़िल्म की कहानी के बारे में भी बहुत कुछ निकलकर के सामने आएगा जो कि फ़िल्म के लिए बज क्रिएट करने का काम करेगा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विक्की कौशल के चाहने वाले इस फ़िल्म को पहले से ही ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं लोग कमेंट करके ये लिख रहे हैं कि इस बार विक्की कौशल धमाका करने वाले हैं और इस बार विक्की कौशल छा जाएगी बॉक्स ऑफिस पर उनकी ये फिल्म झामफाड़ कलेक्शन भी कर ली जाएगी वैसे छावा फ़िल्म के ट्रेलर के लिए आप किस लेवल पर एक्साइटेड हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं.