बीते साल सूर्या की फ़िल्म कंगुआ रिलीज हुई थी ये एक बड़े स्केल पर बनी एम्बीसियस फ़िल्म थी 10 भाषाओँ में इसे रिलीज किया गया था फ़िल्म आई और बहुत बुरे रिव्युस के साथ खुली, पैन इंडिया वाला फॉर्मूला बेदम साबित हुआ क्रिटिक्स से भरे ये सूर्या के काम की तारीफ की लेकिन कंगुआ को उनके सबसे कमजोर कामों में शुमार किया गया ज्योतिका ने कहा कि फ़िल्म को मिल रहे नेगेटिव रिव्यूज़ किसी प्रोपगैंडा का हिस्सा है फिल्म आई गयी है बात आगे बढ़ी सूर्या की अगली फ़िल्म रेट्रो का टीजर भी आ गया.
मगर अब कंगुआ पर खबर आई है कि ये ऑस्कर्स में पहुँच गई है लोग सोशल मीडिया पर हैरानी जाता रहे हैं कि ऐसा कैसे मुमकिन है किसी ने लिखा है कि क्या सबसे खराब फिल्मों की कैटेगरी में गयी है पूरी बात ये है की अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस ने उन फिल्मों की लिस्ट जारी की है जो इस साल के ऑस्कर अवार्ड्स के लिए एलिजिबल है किस लिस्ट में दुनियाभर से कुल 323 फ़िल्में हैं अगर चुनी गयी तो ये फ़िल्में अलग-अलग कैटगरी में कंपीट करेंगे इन 323 फिल्मों में से 207 फ़िल्में बेस्ट पिक्चर की कैटगरी के लिए एलिजिबल है.
- JOLLY LLB 3 Release date: अक्षय की फिल्म जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट टली, वजह कर देगी हैरान!
- WAR 2 Latest Update: ऋतिक के सामने दोहरा खतरा, विलेन ही नहीं जूनियर एनटीआर का होगा इतना दमदार रोल!
- शाहिद कपूर की Deva का First Day Collection इतने करोड़ रहा
ऐसा नहीं है की कंगुआ इस लिस्ट की इकलौती फ़िल्म है उसके अलावा स्वतंत्र वीर सावरकर, आडू जीवितम, आल वी इमेजिन इज लाइट और गर्ल्स विल बी गर्ल जैसी फिल्मों के नाम भी इस लिस्ट में हैं इंडिया की तरफ से किरण राव की फ़िल्म लापता लेडीज को ऑफिसियल ऑस्कर की एंट्री बनाकर भेजा गया था लेकिन ये रेस से बाहर हो गई किसी भी नॉन अमेरिकी फ़िल्म को ऑस्कर में भेजने के दो मेजर तरीके होते हैं पहला तो सरकारी संस्था के द्वारा बनाई गई ज्यूरी अपने देश से किसी फ़िल्म को बेस्ट इंटर नेशनल फीचर फ़िल्म की कैटगरी के लिए भेजिए.
दूसरा तरीका है प्रोड्यूसर्स खुद से भी अपनी फ़िल्म को जमा कर सकते हैं उसे ऑस्कर वाली जूरी दिखेगी और उस हिसाब से आगे भेजेगी या खारिज कर देगी, सूर्या की कंगुआ को इसी रास्ते से ऑस्कर कर भेजा गया है 8 जनवरी 2025 से ऑस्कर नॉमिनेशन की वोटिंग शुरू होने वाली है ये वोटिंग 12 जनवरी को बंद हो जाएगी उसके बाद 17 जनवरी को ऑस्कर की नॉमिनेशन अनाउंस किए जाएंगे बता दें कि ऑस्कर 2025 की सेरेमनी 2 मार्च 2025 को होने वाली है.