आज हम बात करेंगे एक ऐसी फ़िल्म के बारे में जो अपने ग्रैंड स्केल इंटेन्स परफॉर्मेंस और हिस्टोरिकल कहानी के साथ में लोगों को अपनी ओर खींच रही है जी हाँ मैं बात कर रही हूँ छावा के बारे में जिस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे है विक्की कौशल, अक्षय खन्ना, रश्मिका मंदाना तो आइये आपको बताते हैं की क्यों छावा फिल्म आपको पूरे परिवार के साथ जरूर देखना चाहिए तो छावा फ़िल्म की कहानी एक ऐसे महान व्यक्ति छत्रपति संभाजी महाराज की शहीदी और वीरता को दिखाती है जिसे हमने ना कभी देखा न सुना.
ये फ़िल्म उनके शहीदी और उनके परिवार के सफर को सबके सामने लाती है और हमारे लिए एक लेसन भी है छावा हमारे लिए एक जरूरी कहानी है जो हमारी आज की जेनरेशन को संभाजी महाराज के प्रति रिस्पेक्ट और उनके सेक्रिफाइस के बारे में जानकारी देती है फ़िल्म की कहानी तो इतनी शानदार है कि इस फ़िल्म को देखते वक्त आपको नॉलेज एन्टरटेनमेन्ट दोनों चीजें मिलेगी इस फ़िल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार प्ले किया है विक्की कौशल ने.
इसे भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल की छावा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास
और विक्की कौशल ने इस फ़िल्म में अपने रोल को इतना इंटेनसिटी और पावर दिया है की उनका हर सीन देखते हुए आपका दिल तेजी से धड़कने लगता है विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का कैरेक्टर बिल्कुल जीवंत बना दिया उनकी डायलॉग डिलिवरी उनकी आँखों में जो गहराई है वो सब कुछ कह जाती है विक्की ने अपने परफॉर्मेंस से ये साबित कर दिया कि वो किसी तरह का भी रोल कर सकते हैं और यहाँ पर छावा में उनका किरदार लोगों को हमेशा हमेशा के लिए याद रहने वाला है वहीं अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का रोल बहुत ही जबरदस्त तरीके से निभाया है.
उनकी परफॉरमेंस एक मास्टरपीस है अक्षय खन्ना को इस रोल में देखना एक अलग ही अनुभव है वो एक वर्थी अपोनेंट की तरह नजर आते हैं जो विक्की कौशल के साथ तकरार में अपने आपको पूरी तरह से समर्पित करते हैं अक्षय का एक नया रूप उनकी परफॉर्मेंस ने फ़िल्म में एक अलग लेवल का ट्रामा और इंटेनसिटी को ऐड किया है वहीं छावा में रश्मिका मंदना ने भी अपने किरदार को बहुत ही बढ़िया तरीके से निभाया और अपने करियर का सबसे अलग रोल उन्हें मिला था और उन्होंने जिस ग्रेस और जिस शानदार तरीके से इस किरदार को प्ले किया है.

उनकी तारीफ जितनी की जाए कम है साथ ही साथ सपोर्टिंग कास्ट में आशुतोष राणा का काम भी बढ़िया है इसके अलावा जितनी भी कास्ट है सबने अपने अपने किरदार को बहुत ही बढ़िया तरीके से प्रजेंट किया है बात करतें यहाँ पर छावा के एक्शन सीक्वेंस की तो फ़िल्म के जितने भी एक्शन और वार सिक्वेन्स है वो पूरी तरह से रॉ और रियल लगते हैं फ़िल्म के अंदर सिनेमैटोग्राफी इतनी गजब की है कि उन सीन्स को देखते वक्त आपको लगता है की आप वही बैठे हो और ये सबकुछ आपके सामने हो रहा है.
फ़िल्म विज़ुअली देखने में पूरी तरह से ग्रैंड है और इस फ़िल्म को इतने बढ़िया तरीके से सूट किया है जिससे पता चलता है कि फ़िल्म का प्रोडक्शन वैल्यू कितना हाई है और कहीं ना कहीं ये फ़िल्म एक बिग स्क्रीन एन्टरटेनमेन्ट बनती है फ़िल्म के म्यूजिक की बात करें तो इस फ़िल्म का बीजीएम हर एक्शन सीन को और इमोशनल मोमेंट को और भी बेहतरीन बनाता है म्यूजिक ने हर फ्रेम को जिंदगी दे दी है वॉर सीन्स की इंटेनसिटी बढ़ाने में इसका एक बड़ा रोल है हर गाना हर स्कोर फ़िल्म के मूड के साथ बिल्कुल सिंक करता है.
जो आपको एक डीपर इमोशनल कनेक्शन बनाने में मदद करता है अब बात कर लेते हैं इस फ़िल्म के क्लाइमैक्स की जो आपको घूसबम से भर देगा विक्की कौशल और विनीत सिंह ने इस सीन्स को अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है उनकी एक्टिंग और सीन्स की इंटेनसिटी आपको कभी नहीं भूलने वाली ये क्लाइमेक्स आपको पूरा जोश देगा साथ ही साथ इमोशनल भी कर देगा और ये फ़िल्म जब देखकर आप थिएटर से बाहर निकलोगे तो पूरी फ़िल्म एक तरफ और इसका क्लाइमेक्स एक तरफ सीरियसली.
इसे भी पढ़ें: थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 दिन | Thandel Box Office Collection Day 9
यही कहना चाहूंगी की यहाँ पर छावा एक ऐसी फ़िल्म बनी है जो आपको इमोशनल करेगी आपमें जोश भरेगी साथ ही साथ हमारे पूर्वज छत्रपति संभाजी महाराज ने जो वीरता दिखाई थी उसे देखकर आपका सीना भी गर्व से चौड़ा होगा तो ओवरऑल यही कहना चाहूंगी की छावा एक ऐसी फ़िल्म है जिस फ़िल्म में एक्शन है ड्रामा है इमोशन है और साथ में हमारे देश का एक महान इतिहास भी है तो ये फ़िल्म सिर्फ और सिर्फ बड़े पर्दे के लिए बनी है और यकीनन आप इस फ़िल्म को देखने जा सकते हैं ये मूवी आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी.