Crazxy First Song Abhimanyu Update: फाइनली अपने यूनीक टीजर और ट्रेलर के बाद आज रिलीज हुआ है सोहम शाह की मच अवेटेड फ़िल्म क्रेज़ी का फर्स्ट सॉन्ग अभिमन्यु और अगर बात करें हम यहाँ इस सॉन्ग के बारे में तो जिस तरह से सोहम शाह का यूनिक स्टोरी टेलिंग और कॉन्सेप्ट चॉइस है उसी तरह उनकी फ़िल्म क्रेज़ी का ये फर्स्ट सॉन्ग भी काफी यूनिक और इंट्रेस्टिंग वे में हमें सुनने को मिल रहा है एक पुराने गाने को किस तरह से फ़िल्म में यूज़ और प्रेज़ेंट करना है ये इस गाने को सुनकर समझ आ रहा है.
इसे भी पढ़े: जाट मूवी सॉन्ग दिल डूबा अपडेट, सनी देओल, रेजिना कैसेंड्रा, थमन एस
अभिमन्यु चक्रव्यूह में फंस गया सॉन्ग काफी अलग और खास नजर आता है जिसके लिरिक्स काफी इंटरेस्ट है और यूनिक वे में हमें सुनने को मिलते हैं जिसमें सोहम शाह एक बार फिर आपको इम्प्रेस करते हुए नजर आने वाले सोंग की थीम काफी इंटरेस्टिंग और यूनिक नजर आ रही है जैसे की हम सोहम शाह की फिल्मों में देखते हैं और यहाँ पर इस गाने के जो विजुअल और वीएफएक्स है वो भी टॉप लॉन्च नजर आ रहे हैं और इस सोंग को सुनने के बाद मेरी जो एक्साइटमेंट है.
वो और बढ़ती जा रही है कि आखिरकार इस फ़िल्म में अब आगे क्या होगा बट ऐज अ फ़िल्म लवर तुम्बाड के बाद सोहम शाह क्या लेकर आ रहे हैं ये भी मेरे को सोचने पर मजबूर कर रही है सॉन्ग के लिरिक्स अच्छे हैं और एक पुराने गाने को किस तरह से रीक्रिएट किया जाता है वो यहाँ हमें सोहम शाह बॉलीवुड को बताते हुए नजर आने वाले हैं क्योंकि इस तरह का यूनिक कॉन्सेप्ट और सॉन्ग सिर्फ और सिर्फ सोहम शाह ही सोच सकते हैं और बना सकते हैं तुम्बाड के बाद क्रेज़ी में वो चीजे हमें देखने को मिल रही है.

जो कि ऑडियंस की पेज क्यूरोसिटी पैदा करने में कामयाब होने वाली है की आखिरकार बॉलीवुड भी कुछ नया पर हटके कर सकता है तो टीज़र और ट्रेलर के बाद इस यूनिक और इंट्रेस्टिंग सॉन्ग ने भी मुझे इम्प्रेस किया है ये फ़िल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है जिसमें आपको यूनिक और फ्रेश कॉन्सेप्ट देखने को मिलेगा और ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर एक सरप्राइजिंग हिट भी साबित हो सकती है आपको ये सॉन्ग फॉर टीज़र ट्रेलर कैसे लगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.