Mere Husband Ki Biwi Movie Review: आज हम बात करेंगे कि एक ऐसी फ़िल्म के बारे में जो पूरे वीकेंड का मूड सेट कर देगी ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’, ये फ़िल्म एक कॉमेडी ड्रामा है जो आपको पूरा टाइम एंटरटेन करती रहेंगी और फ़िल्म देखने के बाद एक स्माइल आपके फेस पर पक्का आने वाली है फ़िल्म की स्टोरी फैमिली ड्रामा और सुपरहिट डायलॉग्स का एक जबरदस्त ब्लेंड है मेरे हस्बैंड की बीवी का प्लाट बिल्कुल ऐसा है जो आपके दिल को छू जाएगा एक मिक्स ऑफ फन, इमोशन और अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट ये फ़िल्म डिलाइट फुल्ली सरप्राइजिंग है.
इसे भी पढ़े: छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
जो आपको हमेशा छुपी हुई हँसी और थोड़ी सी नॉस्टैल्जिया दे देती है ये फ़िल्म फैमिली और फ्रेंड्स के साथ में आप इस वीकेंड पर भरपूर एन्जॉय तो बात करते हैं अर्जुन कपूर के परफॉर्मेंस की अर्जुन इस फ़िल्म में अपने पुराने टू स्टेटस वाले कर सकते हो फ़िल्म कही से कही तक आपको निराश नहीं करने वाली और ये बात तो बिल्कुल सच है मेरे हस्बैंड की बीवी ब्रिंग बैग फैमिली टाइम जो हम सबको पसंद है एक ऐसी फ़िल्म जो आपके फेस पर मुस्कान लाके आपको एक अच्छा टाइम स्पेंड करने का मौका देती है.
पहले बात कर लेते हैं अर्जुन कपूर के परफोर्मेंस की, तो अर्जुन इस फिल्म में अपनी पुरानी टू स्टेटस वाले चार्म को दिखाते हुए नजर आए है उनका कॉमिक टाइमिंग उनका स्वैग सब कुछ बिल्कुल परफेक्ट था अर्जुन ने फाइनली अपने फैन्स को वो इंटरटेनमेन्ट दिया है जो उन्होंने काफी टाइम से मिस किया था फाइनली अर्जुन कपूर इस फिल्म में बेस्ट है भूमि पेडनेकर के परफॉर्मेंस की अगर बात करें तो भूमि का कैरेक्टर काफी रिलेटेबल और उनका कॉमेडी सीन्स हमेशा की तरह फ़िल्म में काफी शानदार है.
हर सीन में उन्होंने अपने चार्म से फ़िल्म को एक नई जान दी है और फिर आती हैं बात राकुल प्रीत की तो राहुल भी इस फ़िल्म में अपनी कॉमिक टाइमिंग के साथ साथ शाबाशी देने के लायक काम किया है उन्होंने अपने कैरेक्टर को काफी अच्छी तरह से निभाया और उनका प्रेजेंस भो फ़िल्म में काफी इम्पैक्ट फुल है मुदस्सर अजीज का डायरेक्शन इस फ़िल्म को एक नई लाइफ देता है उन्होंने एकदम सिंपल और रिलेटेबल वे में फैमिली इंटरटेनमेन्ट दी है.
फैमिली ड्रामा कोमिकल पंचलाइन्स और एंडरिंग परफॉर्मेंस का मिक्स है मेरे हस्बैंड की बीवी, जो एक सरप्राइज़ बना देता है अगर आपको कॉमेडी ड्रामा और फैमिली बॉन्डिंग की जरूरत है तो ये वीकेंड फ़िल्म मेरे हस्बैंड की बीवी देखना मत भूलिएगा सुपरविटी डायलॉग्स के साथ में फिल्म राईट का मज़ा लीजिए और इस फ़िल्म का पूरा आनंद उठाइए तो अपने वीकेंड प्लैन में मेरे हस्बैंड के बेबी को जरूर शामिल कीजियेगा.
इसे भी पढ़े: सनम तेरी कसम 2 टीज़र ट्रेलर अपडेट, हर्षवर्द्धन राणे, मावरा होकेन | Sanam Teri Kasam 2 Teaser Trailer Update
ये एक डिलाइटफुल और एंटरटेनिंग एक्सपीरियंस का प्रॉमिस करती है मुझे तो फ़िल्म काफी ज्यादा पसंद आई फ़िल्म का स्क्रीन प्ले डायरेक्शन स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस सब कुछ बढ़िया थी और कहीं ना कहीं फ़िल्म से जितनी मेरी उम्मीदें थी उससे ज्यादा बेहतर ये फ़िल्म निकली है तो अगर आपको भी खूब सारा इंटरटेनमेन्ट चाहिए तो नजदीकी सिनेमाघर में जाकर इस फ़िल्म को आप देख सकते हैं फ़िल्म आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी.