Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन से एक बड़ा अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपनी बेटी की शादी के कुछ दिन पहले ही अपने प्रेमी संग फरार हो गई. इतना ही नहीं फरार होने वाली मां अपने साथ बेटी की शादी के लिए जुटाए गए जेवरात और पैसे भी लेकर भाग गई. जिसके बाद बेटी की शादी भी टूट गई. अब पीड़ित पति अपनी पत्नी की तलाश में उरई कोतवाली से लेकर पुलिस अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काटने के लिए मजबूर है.
- पीएम मोदी ने रोजगार मेले में खोले सरकारी नौकरी के आंकड़े, जानिए कितनी मिली नौकरियां
- Jalaun News: बेटी की शादी के बीच मां प्रेमी संग हो गई फरार, गहने भी ले गई
- 13 साल बाद पकड़ा गया ‘खिलाड़ी’, युवती से ठगे थे ₹10 लाख और पासपोर्ट हड़पने की साजिश रची
पूरा मामला उरई कोतवाली के बघोरा मोहल्ले का है जहां के रहने वाले अरविंद कुमार ने पुलिस अधीक्षक को दिया गया प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को मोहल्ले की रहने वाले गुलशाद अपने साथ भाग कर ले गया. घर से भागने से पहले पत्नी 50 हजार की नकदी और वो जेवरात अपने साथ ले गई जो बेटी की शादी में देने के लिए बनवाए थे. पीड़ित पति का यह भी आरोप है कि अपनी समस्या को लेकर कई बार उरई कोतवाली पुलिस से भी गुहार लगाई बावजूद इसके उसकी कोई मदद नहीं की गई.
महिला को खोजने में जुटी पुलिस
फिलहाल, पत्नी के प्रेमी संग फरार होने के बाद उसकी बेटी की शादी भी टूट गई. पूरा परिवार गहरे सदमे में है. वहीं इस बाबत पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले का संज्ञान लेकर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. महिला की बरामदगी को लेकर पुलिस टीमों को लगा दिया गया है. जल्द ही पुलिस दोनों को बरामद कर मामले की जांच के बाद कार्रवाई करेगी.