क्या सबको मालूम है कि अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन को क्या चेतावनी दी थी शादी के वक्त इन दिनों इसकी चर्चा फिर हो रही है आइये आपको बता दें दरअसल अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन से शादी के वक्त ये कह दिया था उन्हें ऐसी वाइफ तो बिल्कुल नहीं चाहिए जो 9 से 5 जॉब करती हो जी हाँ अमिताभ बच्चन ने स्ट्रेट अवे जया बच्चन से कहा था उन्हें ऐसी वाइफ नहीं चाहिए.
सोनू सूद ने लोगों के खाने में थूकने का किया समर्थन, कहा- ये मानवता है
जो 9 से 5 जॉब करने वाली हो जो काम पर ध्यान दें परिवार से ज्यादा अमिताभ के क्लेरिफाई कर दिया था कि वो काम कर सकती है लेकिन वर्क टाइम उन्हें रिव्यूज करना चाहिए जी हाँ जया बच्चन इस स्टेटमेंट दिया की हमने फिर ऑक्टूबर में फैसला लिया था शादी करने का तब तक उनका काम रिड्यूस हो जाता इसलिए और उन्होंने मुझसे कहा था मुझे बिल्कुल नहीं चाहिए.
![Jaya Bachchan's first warning from husband Amitabh, she will be stunned to hear it Jaya Bachchan's first warning from husband Amitabh, she will be stunned to hear it](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/Jaya-Bachchans-first-warning-from-husband-Amitabh-she-will-be-stunned-to-hear-it-300x169.jpg)
ऐसी पत्नी जो 9 से 5 काम करें आप काम करें लेकिन हर दिन नहीं प्लीज़ आप प्रोजेक्ट्स चुनें और अच्छे लोगों के साथ काम करें ऐसा अमिताभ बच्चन ने हिदायत देते हुए जया से कहा था फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
लगातार 8 फिल्में फ्लॉप होने के बाद टूट गए अक्षय कुमार, कहा- ‘इससे मुझे दुख होता है’