पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में नई दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन सिंह के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है एम्स ने जानकारी दी कि रात 9 बजकर 51 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली. दिल्ली एम्स में कांग्रेस के तमाम नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा मौजूद है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश भर के नेताओं ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि देश अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर शोक में हैं.
साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वो एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने, उन्होंने वित्त मंत्री समेत विभिन्न पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीती पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काफी प्रयास किए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह के साथ अपनी कई तस्वीरों को साझा किया उन्होंने उनके साथ बिताए पलों को भी याद किया पीएम मोदी ने लिखा कि जब वो प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तब मनमोहन सिंह और मैं नियमित रूप से बातचीत करते थे.
![Manmohan Singh Passes Away](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/12/Manmohan-Singh-Passes-Away-1.jpg)
हम शासन से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन विचार विमर्श करते थे उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता हमेशा देखने को मिली, दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं डॉक्टर मनमोहन सिंह के परिवार उनके मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह का निधन राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है, वो एक दूरदर्शी राजनेता और भारतीय राजनीति के दिग्गज थे. उन्होंने सार्वजनिक सेवा में अपने उल्लेखनीय करियर के दौरान लगातार वंचितों के कल्याण के लिए आवाज उठाई.
उनके नेतृत्व में पार्टी लाइन से परे प्रशंसा और सम्मान अर्जित किया मनमोहन सिंह की विरासत राष्ट्र निर्माण में पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी उनके परिवार दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं, दिल्ली कांग्रेस ने एक्स पर मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया पार्टी की इकाई ने लिखा कि प्रख्यात अर्थशास्त्री और देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिजनों को ये दुख सहन करने की एक शक्ति प्रदान करे.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुडा ने भी मनमोहन सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया उन्होंने कहा कि दुनिया के महान अर्थशास्त्री भारत में आर्थिक सुधारों के पुरोधा और अपने काम के जरिए देश को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाकर दुनियाभर में अलग पहचान दिलाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन की खबर से मन व्यथित है उनके जाने से ही राजनीतिक जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है जो निकटतम भविष्य में भर पाना बेहद मुश्किल है दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि परिवारजनों व समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं.