पिछले साल 20 दिसंबर को एक फ़िल्म आई मलयालम फिल्म, नाम था मार्को, उन्नी मुकुंदन की मूवी 25 दिसंबर के बाद हिंदी पट्टी में भी धीरे-धीरे पॉपुलर होने लगी 25 दिसंबर ही क्यों, क्योंकि इस दौरान वरुण धवन और एटली वाली बेबी जॉन आई थी मगर ये इतनी बुरी तरह पिटी की इसे थिएटर से निकाला जाने लगा, इसकी जगह सिनेमा मालिको ने मार्को के शोज़ बढ़ा दिए अब आलम ये है की 27 दिन बाद में मार्को गजब की कमाई कर रही है इसकी कमाई में 470% का उछाल आया है मार्गों का हिंदी डब वर्जन जो हिंदी पट्टी में पॉपुलर होने लगा है.
कहा जाने लगा है की कपूर रणबीर कपूर के ऐनिमल से भी ज्यादा वोइलेंस वाली फ़िल्म है इसके हिंदी वर्जन ने पहले हफ्ते से ज्यादा चौथे हफ्ते में कमाई की पहले से चौथे हफ्ते की कमाई में करीब 470% का उछाल देखा गया. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक मार्को के हिंदी वर्जन ने पहले हफ्ते में मात्र 28 लाख रूपये कमाए थे मगर इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी के बाद इसके हिंदी वर्जन में हफ्ते में 1.66 करोड़ रूपये कमाए हैं इन आंकड़ों को दिन के हिसाब से अगर समझे तो मार्को के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 1 लाख कमाए.
- मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 2
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 9
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 8
दूसरे दिन 2 लाख, तीसरे दिन 5 लाख, चौथे दिन 3 लाख, पांचवें दिन 5 लाख, छठवें दिन 5 लाख, सातवें दिन 7 लाख रूपये, इस तरह टोटल हो गए 28 लाख रूपये, अब चार हफ्ते बाद इसकी कमाई में तुलनात्मक रूप से बहुत उछाल आया है वर्ड ऑफ़ माउथ की वजह से पिक्चर का कलेक्शन भी ऊपर उठ गया है इसने चौथे हफ्ते में यानी 22वें दिन में 23 लाख रूपये, 23वें दिन में 42 लाख रूपये, 24वें दिन में 43 लाख, 25वें दिन में 23 लाख, 26वें दिन में 35 लाख, इस तरह टोटल हुआ 1.66 करोड़ रूपये.
तो 1.66 करोड़ रूपये की कमाई हो चुकी है जबकि इसमें वीकेंड कलेक्शन को नहीं जोड़ा गया है थोड़ा सा गणित लगाएंगे तो पता चलेगा की पहले से दूसरे हफ्ते के बीच कमाई का ये जम्प करीब 470% के आसपास का है 27वें दिन भी मार्को के हिंदी वर्जन ने करीब 15 लाख रूपये की कमाई की ये पिछले दो दिनों से थोड़ा कम है मगर अब वीकेंड में इसकी कमाई की और ज्यादा उम्मीद है मार्को के ओवरऑल कमाई की बात करें.
तो इसने 27 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल जमा 7 करोड़ रूपये कलेक्ट कर लिए हैं वहीं कोइमोई .कॉम की रिपोर्ट बताती है कि वर्ल्डवाइड में इसे 100 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है न्यूज़18 की रिपोर्ट के मुताबिक ये पहली ऐसी ए रेटिंग पाने वाली मलयालम फ़िल्म बन गई है जिसने 00 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया वैसे मार्को फ़िल्म को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिव्यूज चल रहे हैं वैसे आपको ये फ़िल्म कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं.