हॉलीवुड की फ़िल्म मुफासा द लॉयन किंग को आज बॉक्स ऑफिस पर 17 दिन पूरे हो रहे हैं और ये फ़िल्म अपने 17 दिनों में कितने करोड़ का कलेक्शन कर रही है इस बारे में आज हम बात करेंगे तो हॉलीवुड फ़िल्म मुफासा को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी तमिल तेलुगु और इंग्लिश टोटल चार भाषाओं में रिलीज किया था जहाँ इस फ़िल्म के हिंदी वर्जन को दबकिया था बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान और अबराम खान ने, वहीं इस फ़िल्म के तेलुगु वर्जन को डब किया था सुपर स्टार महेश बाबू ने.
अब कही ना कही यहाँ पर मुफासा फिल्म से शाहरुख खान और महेश बाबू का नाम जुड़ जाने की वजह से इस फ़िल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक धमाकेदार कमाई देखने को मिली और जितना इस फ़िल्म का कलेक्शन इंडिया में हुआ है ना कही ना कही उस कमाई में में शाहरुख खान का भी एक बड़ा योगदान है और महेश बाबू का भी, हालांकि आपको बता दें कि मुफासा ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो रिकॉर्ड तोड़ कमाई की साथ ही साथ इस फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है.
- बैडएस रविकुमार टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन | Badass Ravikumar Total Advance Booking Collection
- थंडेल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, नागा चैतन्य | Thandel Advance Booking Collection
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 14
वो भी काफी शानदार हो चुका है तो बात कर ली जाये मुफासा के 17 दिनों के वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दे की यहाँ पर सभी भाषाओं में शुरुआती 16 दिनों के अंदर 131 करोड़ 40 लाख रूपये का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन किया था वहीं आज है संडे, जिसके चलते इस फ़िल्म के उनके फैन्स में फिर से एक बड़ा ग्रोथ आ चुका है और ये फ़िल्म अपने 17वें दिन भी 6 करोड़ 10 लाख रूपये इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमा रही है इसी के साथ मुफासा फ़िल्म का शुरुआती 17 दिनों के अंदर इंडिया नेट कलेक्शन 137 करोड़ 50 लाख रूपये का हो चुका है.
तो इंडिया ग्रोथ कलेक्शन 163 करोड़ 62 लाख रूपये अब फ़िल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो आपको बता दें हॉलीवुड की वेबसाइट्स के मुताबिक यहाँ पर मुफासा फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड मार्केट में 381 मिलियन डॉलर की कमाई की है जो की इंडियन करेंसी के हिसाब से होते हैं 3265 करोड़ रूपये, जी हाँ ये हैं दुनिया भर में 3265 करोड़ की कमाई करके ब्लॉकबस्टर बन चुकी है इंडिया में भी और वर्ल्ड वाइड मार्केट में भी, वैसे आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.