शादी में छाई अनंत अंबानी की साली राधिका की बहन ने खींच ली सारी लाइमलाइट खूबसूरती में देती है बहन को मात हीरोइनों को पीला देती है पानी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में इन दोनों के बाद किसी ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी वो थी राधिका की बहन अंजली मर्चेंट लोगों की नजरें अंजली से हटने का नाम नहीं ले रही थी अंजलि बला की ऐसी खूबसूरत है कि कोई भी उन पर अपना दिल हार बैठे.
बच्चन परिवार से अलग होते ही ऐश्वर्या- आराध्या के ख़िलाफ़ आई ये बेहद बुरी खबर
लेकिन भगवान ने अंजली को सिर्फ खूबसूरती ही नहीं बल्कि तेज दिमाग में दिया है राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट एक कामयाब बिज़नेस मैन हैं वो एनकोर हेल्थकेयर ईएचपीएल के संस्थापक और सीईओ ईएचपीएल भारत में दवाइयां बनाने वाली एक बहुत बड़ी कंपनी है उनकी दो बेटियों अंजली और राधिका मर्चेंट है अंजली का जन्म साल 1989 को हुआ था राधिका उनसे 6 साल छोटी हैं अंजली और राधिका दोनों ईएचपीएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल है.
सगे भाइयों का उतारा घमंड, सोनाक्षी सिन्हा ने कर डाला तगड़ा पलटवार
जो कंपनी में उनके अहम रोल को दर्शाता है अंजली ने ईएचपीसीएल में अपने करियर की शुरुआत जनरल मैनेजर बिजनेस डेवलपमेंट के तौर पर की थी बाद में वो मैनेजर मार्केटिंग और क्लाइंट आउटरीच एग्जीक्यूटिव के रूप में कामयाब रही 2021 में उन्हें बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में नियुक्त किया गया जिसके बाद कंपनी को बहुत अच्छी ग्रोथ मिली अंजली ने खुद का बिज़नेस भी शुरू किया है.
![Radhika Merchant's Sister Anjali Merchant is Gorgeous And Snatch Limelight In Anant Ambani Wedding Radhika Merchant's Sister Anjali Merchant is Gorgeous And Snatch Limelight In Anant Ambani Wedding](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/Radhika-Merchants-Sister-Anjali-Merchant-is-Gorgeous-And-Snatch-Limelight-In-Anant-Ambani-Wedding-300x169.jpg)
उन्होंने माइलोन मेटल्स की शुरुआत की वो कंपनी की को फाउंडर हैं ये कंपनी हेयर स्टाइलिंग और ट्रीटमेंट क्लब की एक चेन है अंजली मर्चेंट ने हमेशा पढ़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उन्होंने मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल और निकोल मेडिकल वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की आगे की पढ़ाई के लिए वो विदेश चली गई अंजली के पास कॉलेज और स्ट्रैटिजिक मैनेजमेंट में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री है उन्होंने लंदन बिज़नेस स्कूल से एमबीए भी किया है.
राधिका मर्चेंट ने शादी के बाद पहली बार दिखाया सुहागन लुक, सिंदूर-मंगलसूत्र में चमकी नई-नवेली दुल्हन
अंजली ने 2020 में बिजनेसमैन अमन मजीठिया से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है अमन ईएचपीएल के साथ एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में जुड़े हैं और कंपनी के सीईओ यूनिट के संचालन में योगदान देते हैं फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पानी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.