देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के आज वाकई बड़ा दिन है. कंपनी ने देश भर में अपने नेटवर्क विस्तार में एक अहम फैसला लिया है. ओला इलेक्ट्रिक ने आज क्रिसमस के मौके पर देश भर में 3,200 नए डीलरशिप की शुरुआत की है. इसके साथ ही कंपनी का स्टोर नेटवर्क चार गुना बढ़कर 4,000 हो गया है. ओला देश की पहली दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है जिसने एक ही दिन में एक साथ इतने ज्यादा संख्या में स्टोर की शुरुआत की है.
- जनवरी 2025 से इन एंड्रॉयड फोन पर काम करना बंद कर देगा WhatsApp, पूरी लिस्ट
- OLA ने एक साथ शुरू किए 3,200 नए स्टोर, स्कूटर सर्विस में रचा इतिहास
- Bajaj Chetak 3501 vs TVS iQube S: कौन सा स्कूटर आपके लिए सबसे परफेक्ट है?
ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भविष अग्रवाल ने कहा, “हमने वादा किया था, और अब हमने उसे पूरा किया है! आज हमने अपने नेटवर्क का विस्तार देश के हर शहर, कस्बे और तालुका तक कर रहे हैं. सर्विस सेंटर के साथ-साथ खोले गए हमारे नए स्टोर इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीदारी और एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाएंगे.”
24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड स्पेशल स्कूटर: Ola Sona
इस अवसर पर कंपनी ने नया 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड स्पेशल एडिशन स्कूटर Ola Sona को भी पेश किया है. S1 Pro पर बेस्ड इस स्पेशल एडिशन स्कूटर में 24 कैरेट गोल्ड एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है. ऑफ व्हाइट के साथ गोल्ड कलर से सजा ये स्कूटर बेहद शानदार लग रहा है. इस लिमिटेड एडिशन स्कूटर को पाने के लिए ग्राहकों को आज कंपनी के स्टोर पर विजिट करना होगा. जहां एक कॉन्टेस्ट के जरिए वो इस स्कूटर को जीत सकते हैं.
कैसा है सोने का स्कूटर
स्कूटर को व्हाइट और गोल्ड कलर पेंट स्कीम से तैयार किया गया है. इसके अलावा ब्रेक लीवर, अलॉय व्हील्स, पिलर राइडर ग्रैब रेल और यहां तक की साइड स्टैंड को भी डार्क गोल्ड कलर से सजाया गया है. विज़ुअल अपग्रेड के अलावा, S1 प्रो सोना में इंस्ट्रूमेंट पैनल पर गोल्ड थीम यूजर इंटरफ़ेस जैसे फीचर जोड़े गए हैं. सोना मूड नाम से मशहूर इस स्कूटर में गोल्डन थीम वाला डैशबोर्ड दिया गया है. हालांकि इसका मैकेनिज़्म और स्पेसिफिकेशन S1 Pro जैसा है. इसमें 11 kW की मिड-शिप माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. ये स्कूटर 195 किमी का रेंज देता है.
S1 स्कूटर पर बंपर ऑफर
Ola Electric ने अपने नेटवर्क विस्तार के साथ ही मौजूदा S1 पोर्टफोलियो पर 25,000 तक के लाभ के साथ आकर्षक ऑफर पेश किए हैं. ये ऑफर आज यानी 25 दिसंबर 2024 को विशेष रूप से उपलब्ध रहेगा. ग्राहक अपने नज़दीकी नए लॉन्च किए गए ओला स्टोर पर जा सकते हैं और S1 X पोर्टफोलियो पर 7,000 तक की फ्लैट छूट पा सकते हैं. इसके अलावा 18,000 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ भी दिया जा रहा है. जिसमें चुनिंदा क्रेडिट कार्ड EMI पर 5,000 और 6,000 मूल्य के MoveOS बेनिफिट्स शामिल हैं.
स्कूटर सर्विस के लिए प्लान
बीते कुछ महीनों से ओला इलेक्ट्रिक के वाहनों के सर्विसिंग और गुणवत्ता को लेकर कई तरह के सवाल उठे थें. जिन्हें ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ऐलान किया है कि अब वाहनों की सर्विसिंग देश भर में शुरू किए गए सभी स्टोर पर ही किए जाएंगे. इससे ग्राहकों को बिना किसी परेशानी के स्कूटरों की सर्विसिंग और मरम्मत का लाभ मिलेगा.